newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बांग्लादेश के संस्थापक की हत्या के दोषी को फांसी दी गई

रहमान की हत्या के लिए मौत की सजा पाए 12 सैन्य कर्मियों में से अधिकारी पांच को फांसी दे चुके हैं। इन्हें फांसी 27 जनवरी, 2010 को हुई थी। यह रहमान की बेटी और मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद हुआ था।

Supporters of former prime minister Sheikh Hasina, chief of main opposition Awami League carry portraits of slain independence leader Sheikh Mujibur Rahman (R) and his slain son Sheikh Russel (L) at a public rally in Dhaka, January 10, 2004. Sheikh Hasina, daughter of Sheikh Mujibur Rahman, launched an anti-government movement on Saturday and set the government a month's deadline to improve law and order and tackle crime to avoid being ousted by "people's power." Sheikh Mujibur Rahman was killed along with most of his family during a military coup in August 1975. REUTERS/Rafiqur Rahman NA

ढाका। बांग्लादेश के संस्थापक व जनक माने जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के दोषी एक पूर्व सैन्य अधिकारी को रविवार को फांसी दे दी गई। रहमान की हत्या करीब 45 साल पहले बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट के दौरान कर दी गई थी। जेल के उपमहानिरीक्षक मोहम्मद तौहिदुल इस्लाम ने समाचार एजेंसी एफे न्यूज को बताया कि सेना के बर्खास्त कैप्टन अब्दुल माजिद को ढाका सेंट्रल जेल में आधी रात के ठीक बाद फांसी दे दी गई।

FORMER BANGLADESH PRIME MINISTER HASINA LAUNCHES ANTI-GOVT MOVEMENT IN DHAKA.

रहमान की हत्या मामले में पुलिस ने माजिद और साथी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा शुरू होने के 24 साल बाद 7 अप्रैल को ढाका में माजिद को गिरफ्तार किया था। उसने गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति अब्दुल हमीद पर के पास दया याचिका भेजी। हालांकि, राष्ट्रपति ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया।

Abdul Majed

रहमान की हत्या के लिए मौत की सजा पाए 12 सैन्य कर्मियों में से अधिकारी पांच को फांसी दे चुके हैं। इन्हें फांसी 27 जनवरी, 2010 को हुई थी। यह रहमान की बेटी और मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद हुआ था।


रहमान बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति थे और बाद में वह प्रधानमंत्री पद पर भी काबिज हुए थे।