newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh MP Anwarul Azim Murdered : बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या, टुकड़ों में मिला शव, कुछ दिनों से थे लापता

Bangladesh MP Anwarul Azim Murdered : बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में कहा कि सांसद की कोलकाता में हत्या के मामले में बांग्लादेश पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों बांग्लादेशी नागरिक हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी।

नई दिल्ली। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या कर दी गई है और कोलकाता के एक फ्लैट से उनका शव कई टुकड़ों में मिला है। अनवारुल अपना इलाज कराने के लिए 12 मई को भारत आए थे। 14 मई से उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा था, जिसके बाद परिवार को चिंता सताने लग गई। इस बीच उनकी बेटी ने कोलकाता में सांसद के दोस्त गोपाल विश्वास को बताया कि वह अपने पिता से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही है। इसके बाद बिधाननगर के बराननगर पुलिस स्टेशन में अनवारुल के लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया।

बताया जा रहा है कि कल ही अनवारुल अजीम के मैनेजर के पास फिरौती के लिए फोन आया था और बड़ी रकम की मांग की गई थी। कोलकाता पुलिस के मुताबिक जिस फ्लैट में सांसद की डेड बॉडी मिली वो एक एक्साइज ड्यूटी अधिकारी का है। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही सेंट्रल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की भी मदद ली जा रही है। वहीं बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में कहा कि सांसद की कोलकाता में हत्या के मामले में बांग्लादेश पुलिस ने तीन लोगों को ढाका से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों बांग्लादेशी नागरिक हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान की फाइल फोटो

हत्यारोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द ही हत्या के मकसद के बारे में पता लगाकर पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। भारतीय पुलिस भी इस मामले में बांग्लादेश पुलिस का सहयोग कर रही है। अनवारुल अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य और वे तीन बार के सांसद थे। राजनीति के अलावा सांसद का बड़ा कारोबार भी है। वह सोने के आयात और निर्यात के कारोबार से भी जुड़े थे। उनका खुद का बड़ा ट्रांसपोर्ट बिजनेस भी है। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी उनकी हत्या के एंगल की जांच की जा रही है।