newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नेतन्याहू, सूडान के नेता संबंध सामान्य करने की शुरुआत के लिए सहमत

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल और सूडान के बीच बैठक नेतन्याहू की युगांडा के एंटेब्बे के एक दिवसीय दौरे पर हुई। दोनों देशों के बीच आधिकारिक कूटनीतिक रिश्ते नहीं हैं।

जेरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सूडान के संप्रभु परिषद के प्रमुख अब्देल फतेह अल-बुरहान संबंध सामान्य करने के लिए शुरुआती कदम उठाने पर सहमत हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल और सूडान के बीच बैठक नेतन्याहू की युगांडा के एंटेब्बे के एक दिवसीय दौरे पर हुई। दोनों देशों के बीच आधिकारिक कूटनीतिक रिश्ते नहीं हैं।

Netanyahu meets leader of Sudan

नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, यह बैठक युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के आमंत्रण पर हुई। बयान के अनुसार, नेतन्याहू और बुरहान ‘दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने के लिए सहयोग करने पर सहमत हुए।’

Netanyahu meets leader of Sudan

इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि बुरहान अपने देश का अलगाव खत्म करने के लिए उत्सुक हैं और उसका आधुनिकीकरण करना चाहते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने रविवार को कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुरहान से फोन पर बात कर उन्हें वाशिंगटन आमंत्रित किया था।