newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Benjamin Netanyahu Slams Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति पर भड़के इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू, कहा- शर्म आनी चाहिए; इमैनुअल मैक्रों ने हथियार देने पर पाबंदी की वकालत की थी, अब बैकफुट पर आए

Benjamin Netanyahu Slams Emmanuel Macron: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों पर भड़क गए। नेतनयाहू ने ये तक कह दिया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और कुछ पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए। मैक्रों ने इजरायल पर हथियार संबंधी प्रतिबंध की वकालत की थी।

यरुशलम/पेरिस। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों पर भड़क गए। नेतनयाहू ने ये तक कह दिया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और कुछ पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए। दरअसल, मैक्रों ने इजरायल को हथियार दिए जाने पर पाबंदी लगाने की वकालत की थी। नेतनयाहू ने जैसे ही पलटवार किया और साफ कर दिया कि किसी की मदद के बिना भी इजरायल जीत सकता है, वैसे ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी बैकफुट पर आ गए और अपने देश को इजरायल का दोस्त बताने लगे। पहले आपको बताते हैं कि मैक्रों की तरफ से इजरायल को हथियार देने पर प्रतिबंध लगाने के बयान पर नेतनयाहू ने क्या कहा।

नेतनयाहू ने मैक्रों के बयान के बाद वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा कि आज इजरायल इंसानियत के दुश्मनों के खिलाफ 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा कि हमारे लोगों की हत्या, रेप, सिर कलम और जलाकर मारने वाले हमास के खिलाफ गाजा में, हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में, यमन में हूती के खिलाफ और इराक व सीरिया में हथियारबंद शिया गुटों के खिलाफ इजरायल की जंग जारी है। नेतनयाहू ने कहा कि इजरायल के शहरों में लोगों की हत्या करने वाले समारिया और जूडिया के आतंकियों के खिलाफ भी हम लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल पर बीते हफ्ते 200 से ज्यादा मिसाइलों से हमला करने वाले ईरान से भी हम लड़ रहे हैं। नेतनयाहू ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और अन्य पश्चिमी देशों के नेता अब इजरायल पर हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। उनको शर्म आनी चाहिए। इजरायल के पीएम ने साफ कहा कि पश्चिमी देशों की मदद के साथ या बिना भी इजरायल जंग जीतेगा। उन्होंने कहा कि युद्ध जीतने के बाद भी इन नेताओं की शर्मिंदगी लंबे समय तक रहेगी। नेतनयाहू ने कहा कि इजरायल सभ्यताओं की रक्षा कर रहा है। वो उन लोगों से लड़ रहा है, जो सभी पर कट्टरता का अंधकार युग थोपना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए युद्ध जीतने तक लड़ता रहेगा।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने ऐसा पलटवार किया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों तुरंत बैकफुट पर आ गए। नेतनयाहू का वीडियो जारी होने के बाद मैक्रों के दफ्तर की तरफ से सफाई वाला बयान आया। इस बयान में मैक्रों की तरफ से कहा गया कि उनका देश इजरायल का पक्का दोस्त है। फ्रांस के राष्ट्रपति के दफ्तर ने बयान जारी किया कि मैक्रों इजरायल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं। मैक्रों ने ये भी कहा कि अगर ईरान या उसके समर्थक संगठन इजरायल को निशाना बनाते हैं, तो फ्रांस हमेशा इजरायल के साथ खड़ा रहेगा। इजरायल पर हथियार संबंधी प्रतिबंध की वकालत करने वाले इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि ईरान या उसके समर्थित किसी संगठन को इजरायल पर हमला करने की फ्रांस अनुमति नहीं देगा और अगर कोई ऐसा करता है, तो फ्रांस उसका सामना करेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की तरफ से बताया गया कि उन्होंने खुद ईरान के राष्ट्रपति को इस बारे में कहा है।