नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ब्रिटेन हाईकोर्ट (UK High Court) से भारत की बड़ी जीत मिली है। नीरव मोदी का भारत लाने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। ब्रिटेन हाईकोर्ट से नीरव मोदी को करारा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने भगोड़े नीरव मोदी को झटका देते याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण गलत नहीं है। जिसके बाद अब नीरव मोदी को भारत लाने की कोशिश थी अब उसमें तेजी आएगी। वहीं नीरव मोदी के पास न के बराबर कोई विकल्प बचा है। बता दें कि पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को हिंदुस्तान में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।
भारत की उम्मीद को एक मजबूत ताकत मिली है। भारत सरकार की लगातार कोशिश है कि आर्थिक भगोड़े जो कि देश में पैसा लेकर भागे हो। उनको ना तो किस तरह की शरण दी जानी चाहिए। बता दें कि नीरव मोदी पर मामा मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी वर्ष फरवरी में भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को उस वक्त जोरदार झटका लगा था जब ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने इंडिया को प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।
BIG BREAKING: Big win for Indian agencies. Nirav Modi to be extradited back to India! Nirav Modi loses his appeal before UK High Court. High Court says extraditing Modi back to India will not be unjust or oppressive. pic.twitter.com/FkqgD1FYQb
— Law Today (@LawTodayLive) November 9, 2022