newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh: बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा मोड़, शेख हसीना के बाद खालिदा जिया भी अचानक छोड़ा बांग्लादेश, क्या तानाशाह बनते जा रहे हैं मोहम्मद यूनुस

Bangladesh: खालिदा जिया के देश छोड़ने से बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा खालीपन आने की संभावना है। इससे पहले अगस्त 2024 में, अवामी लीग की नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते देश छोड़ना पड़ा था।

नई दिल्ली। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया मंगलवार को देर रात इलाज के लिए लंदन रवाना हो गईं। वह गुलशन स्थित अपने आवास से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुईं, जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक जमा हुए थे। खालिदा जिया रात करीब 10 बजे एक एयर एंबुलेंस से लंदन के लिए उड़ान भरी।

बताया जा रहा है कि जिस एयर एंबुलेंस से वह रवाना हुईं, उसे कतर के अमीर ने भेजा था। खालिदा जिया ने अपने लंदन जाने को इलाज से जोड़कर बताया है। हालांकि, यह घटनाक्रम तब हुआ है जब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ‘जिया अनाथालय ट्रस्ट केस’ में अहम फैसला सुनाने वाली है।

गुलशन से एयरपोर्ट तक उमड़े समर्थक

खालिदा जिया के रवाना होने से पहले, उनके समर्थक मंगलवार दोपहर से ही ढाका की सड़कों पर जुटने लगे थे। उनके आवास से लेकर एयरपोर्ट तक समर्थकों की भारी भीड़ दिखाई दी।

बदलाव की आहट?

खालिदा जिया के देश छोड़ने से बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़ा खालीपन आने की संभावना है। इससे पहले अगस्त 2024 में, अवामी लीग की नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते देश छोड़ना पड़ा था।

 

खालिदा जिया का यह कदम देश की राजनीति में नए समीकरण और बदलाव का संकेत दे सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिरता के लिए अहम साबित हो सकता है।