newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Supporters Rally: अमेरिका में रहने वाले बीजेपी समर्थकों ने मेरीलैंड और अटलांटा में निकाली कार रैली, तमाम सिख भी हुए शामिल; लगाए मोदी-मोदी और अबकी बार 400 पार के नारे

BJP Supporters Rally: इस बार पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए 370 सीटें और एनडीए के लिए लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है। पीएम मोदी लगातार विदेश जाते रहे हैं। वो अमेरिका भी गए थे। मोदी विदेश जब भी जाते हैं, तो वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जरूर मिलते हैं।

मेरीलैंड/अटलांटा। लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बार के चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के इंडी गठबंधन से है। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने का दावा किया है। वहीं, विपक्ष का दावा है कि इस बार बीजेपी को सत्ता से वो हटा देगा। इन सब दावों के बीच विदेश में बीजेपी और पीएम मोदी के पक्ष में माहौल बनता दिख रहा है। खासकर अमेरिका में बीजेपी के समर्थक जबरदस्त उत्साह में हैं। अमेरिका के मेरीलैंड और अटलांटा में बीजेपी के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर अपना उत्साह दिखाया। मेरीलैंड में भारतीय सिख समुदाय के सदस्यों ने बीजेपी के समर्थन में कार रैली निकाली और मैं हूं मोदी और अबकी बार 400 पार का नारा लगाया।

इसी तरह अमेरिका के अटलांटा में भी बीजेपी के समर्थकों ने कार रैली निकाली। वे अपने साथ बीजेपी के समर्थन में पोस्टर और प्लेकार्ड भी लिए हुए थे। अटलांटा में बीजेपी समर्थकों की इस कार रैली में मोदी के समर्थकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। देखिए, अटलांटा में किस तरह बीजेपी के समर्थकों ने पीएम मोदी और बीजेपी के लिए नारेबाजी करते हुए कार रैली में हिस्सा लिया।

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। बीजेपी ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव बड़े बहुमत से जीते थे। इस बार पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए 370 सीटें और एनडीए के लिए लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है। पीएम मोदी लगातार विदेश जाते रहे हैं। वो अमेरिका भी गए थे। हर देश में मोदी वहां रहने वाले भारतीयों से मिलते हैं और उनसे बताते हैं कि बीजेपी सरकार के दौर में किस तरह भारत ने सभी क्षेत्रों में तरक्की की है।