
नई दिल्ली। बैंकॉक में पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के बीच 40 मिनट की मीटिंग में कई गंभीर विषयों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मामले को मोहम्मद यूनुस के समक्ष उठाया और तत्काल इस पर एक्शन लेने को कहा। साथ ही माहौल खराब करने वाली किसी भी प्रकार की बयानबाजी से बचने की भी मोदी ने यूनुस को सलाह दी। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मोदी और यूनूस के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के संबंध में विस्तार से जानकारी दी है।
Watch: On PM Modi’s meeting with the Chief Advisor of Bangladesh’s interim government, Muhammad Yunus, Foreign Secretary Vikram Misri says, “The Prime Minister also underlined India’s concerns regarding the safety and security of minorities in Bangladesh, including Hindus, and… pic.twitter.com/OKdtes6NeM
— IANS (@ians_india) April 4, 2025
विक्रम मिस्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंताओं को भी रेखांकित किया और उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, जिसमें उनके खिलाफ किए गए अत्याचारों के सभी मामलों की गहन जांच भी शामिल है। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी आग्रह किया कि माहौल को खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचा जाना चाहिए। सीमा के मुद्दे पर, मोदी ने कानून के सख्त क्रियान्वयन और अवैध तरीके से सीमा पार करने की रोकथाम की आवश्यकता पर जोर दिया। जो सीमा सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
Watch: On PM Modi’s meeting with Bangladeshi interim government’s Chief Advisor Muhhamad Yunus, Foreign Secretary Vikram Misri says, “The Prime Minister also urged that any rhetoric which vitiates the environment should be avoided. On the issue of the border, he emphasized the… pic.twitter.com/qsMItcdkIP
— IANS (@ians_india) April 4, 2025
वहीं, शेख हसीना के सिलसिले में जो निवेदन बांग्लादेश की तरफ से पूर्व में आया था, उसको यूनुस ने मोदी के समक्ष उठाया। यूनुस ने आरोप लगाया कि शेख हसीना बांग्लादेश की राजनीति को अस्थिर कर रही हैं। मिस्री ने बताया कि दोनों नेताओं ने बिम्सटेक के तहत क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए परामर्श और सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। इस मुलाकात के दौरान मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक तस्वीर भेंट की। यह तस्वीर 3 जनवरी, 2015 की है जब 102वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद यूनुस को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया था।
Bangladeshi interim government’s Chief Advisor Muhhamad Yunus presents a photo to Prime Minister Narendra Modi during their bilateral meeting in Bangkok on Friday. The photo captures Prime Minister Modi awarding a gold medal to Professor Yunus at the 102nd Indian Science Congress… pic.twitter.com/M0Ufwi5N2p
— IANS (@ians_india) April 4, 2025