newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boris Johnson to join GB News as Presenter: अब टीवी प्रेजेंटर के अवतार में नजर आएंगे बोरिस जॉनसन, किया बड़ा ऐलान

Boris Johnson to join GB News as Presenter: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आपको जल्द ही टीवी के पर्दे खबर बताते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उनके बारे में खबर है कि वो जीबी न्यूज का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि जीबी न्यूज ब्रिटेन का जाना माना न्यूज प्लेटफॉर्म है। जहां ब्रिटेन की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाता है।

नई दिल्ली। Boris Johnson to join GB News as Presenter: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आपको जल्द ही टीवी के पर्दे खबर बताते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उनके बारे में खबर है कि वो जीबी न्यूज का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि जीबी न्यूज ब्रिटेन का जाना माना न्यूज प्लेटफॉर्म है। जहां ब्रिटेन की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाता है। वहीं, अब बोरिस ज़ॉनसन जल्द ही जीबी न्यूज के प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे। बता दें कि अपनी नई पारी के बारे में उन्होंने खुद जानकारी दी है। इससे पहले वो डेली मेल के लिए समसामयिक मुद्दों पर लिख रहे थे।

अपनी नई पारी पर क्या बोले बोरिस जॉनसन 

बता दें कि इसी साल बोरिस जॉनसन ने सांसद के पद से भी इस्तीफा दिया है।  जीबी न्यूज में बतौर टीवी प्रेजेंटर यूके और यूएस चुनाव में बोरिस जॉनसन अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस बीच बोरिस ने बयान जारी कर कहा कि वो अपनी नई भूमिका निभाने के लिए काफी एक्साइटेंड हैं। ध्यान दें, पूर्व में वो एक्स पर ब्रिटेन की राजनीति से जुड़े हर छोटे-बड़े मसलों पर खुलकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

वहीं , उन्होंने जीबी न्यूज में शुरू होने जा रही पारी पर बयान जारी कर कहा कि, ‘मैं इस उल्लेखनीय नए टीवी चैनल को रूस, चीन, यूक्रेन में युद्ध, हम उन सभी चुनौतियों से कैसे निपटते हैं, हर चीज़ पर अपने स्पष्ट विचार देने जा रहा हूँ। उन्होंने कहा: “मैं ग्लोबल ब्रिटेन के लिए अपार अवसरों के साथ-साथ चुनौतियों के बारे में बात करूंगा और हमारे सबसे अच्छे दिन अभी क्यों आने वाले हैं।”

जून में दिया था सांसद पद से इस्तीफा 

बता दें कि गत वर्ष जून माह में बोरिस ज़ॉनसन ने एमपी पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, अब बतौर टीवी प्रेजेंटर बोरिस जॉनसन को नियुक्त करने की दिशा में जीबी न्यूज प्रबंधक ने किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई। बहरहाल, अब उनके प्रशंसकों बोरिस को नए अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।