नई दिल्ली। रविवार को हिरोशिमा में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री और अपने समकक्ष ऋषि सुनक किताब बातचीत की इस दौरान दोनों ही प्रधानमंत्रियों ने भारत ब्रिटेन एफडीए वार्ता में प्रगति के सहित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को लेकर भी बातचीत की। बता दें की ये मुलाकात मोदी ने जापान के हिरोशिमा शहर में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन से इतर की है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/qf1VHiMl9i
— ANI (@ANI) May 21, 2023
;
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मुलाकात के दौरान , दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाकर स्वागत किया और काफी देर तक दोनों खड़े-खड़े बात करते रहे। बाद में दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे व्यापक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति भी जताई। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ मुलाकात बहुत सार्थक रही। हमने व्यापार, नवोन्मेष, विज्ञान और ऐसे अन्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की।
VIDEO | PM Modi met his UK counterpart Rishi Sunak on the sidelines of the G7 summit in Hiroshima, Japan. pic.twitter.com/A0mVY61PTE
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2023
दोनों ही नेताओं की मुलाकात के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, “व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिरोशिमा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ सार्थक बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) से जुड़ी वार्ताओं में हुई प्रगति का जायजा लेने के साथ-साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की।” बताया जा रहा है कि हिरोशिमा में दोनों नेताओं की ये मीटिंग राजनैतिक रूप से और रणनीतिक रूप से निकट भविष्य के लिए बेहद अहम है