newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Britain Queen Elizabeth: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है उपचार

Britain Queen Elizabeth: चिकित्सकों को भी विशेष निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे उपचार करते दौरान किसी भी प्रकार की कोताही ना बरते और हर वो प्रयास करे जिससे उनके स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार हो सकें। बता दें कि बीते दिनों लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के उपरांत महारानी एलिजाबेथ से खुद उनके पैलेस में जाकर मुलाकात की थी।

नई दिल्ली। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत एकाएक बिगड़ गई है। इस बात जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि बर्किघम पैलेस की ओर से दी गई है। फिलहाल, डॉक्टर उनके उपचार में जुटे हुए हैं। वहीं, ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि पूरा देश एलिजाबेथ की स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। हम सभी उनके जल्द ले जल्द स्वस्थ्य होने की कामाना कर रहे हैं। चिकित्सकों को भी विशेष निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे उपचार करते दौरान किसी भी प्रकार की कोताही ना बरते और हर वो प्रयास करे जिससे उनके स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार हो सकें।

95 साल की हुईं महारानी एलिजाबेथ II, ब्रिटेन के 4 PM में से तीन की उम्र उनके  शासनकाल से भी कम, इतना लंबा रहा कार्यकाल - queen elizabeth platinum jubilee  souvenir know

बता दें कि बीते दिनों लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के उपरांत महारानी एलिजाबेथ से खुद उनके पैलेस में जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच देश की मौजूदा चुनौतियों को लेकर तफसील से वार्ता हुई थी और इस बीच लिज ट्रस ने एलिजाबेथ को यह आश्वासन भी दिया था कि वे देश को तमाम  दुश्वारियों से निजात दिलाने में अपना सहयोग देंगी।

बता दें कि गुरुवार को ही बर्किघम पैलेस की महारानी एलिजाबेथ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई थी। उनके स्वास्थ्य की देखरेख चिकिस्तक अभी कर रहे हैं। बीते बुधवार को ब्रिटेन की  नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने एलिजाबेथ से मुलाकात की थी व देश की मौजूदा समस्याओं के निदान के संदर्भ में दनों के बीच विस्तृत वार्ता हुई थी। विदित हो कि महारानी ने अपने नासाज स्वास्थ्य के मद्देनजर अपनी आगामी बैठकों को निरस्त कर दिया था, चूंकि उनकी अगुवाई में कई बैठकों को नियत किया गया था, जिसमें कई आलाधिकारियों समेत सैन्याधिकारियों के शिरकत होने की खबर थी, लेकिन एकाएक महारानी की तबीयत बिगड़ने से उक्त बैठकों को निरस्त करने के लिए बाध्य होना पड़ा है।

उधर, ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने महारानी एलिजाबेथ  के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘बर्किघम पैलेस की ओर से सार्वजनिक की गई जानकारी के उपरांत समस्त देश चिंतित है। मेरे विचार – और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार – इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं। उधर, महारानी एलिजाबेथ के बिगड़े स्वास्थ्य के बारे में जैसे ही जानकारी सार्वजनिक हुई, तो सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से रिेक्शन की बरसात देखने को मिल रही है। सभी लोग जल्द से जल्द उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। आइए, हम आपको आगे कि लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं।