
नई दिल्ली। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत एकाएक बिगड़ गई है। इस बात जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि बर्किघम पैलेस की ओर से दी गई है। फिलहाल, डॉक्टर उनके उपचार में जुटे हुए हैं। वहीं, ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि पूरा देश एलिजाबेथ की स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। हम सभी उनके जल्द ले जल्द स्वस्थ्य होने की कामाना कर रहे हैं। चिकित्सकों को भी विशेष निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे उपचार करते दौरान किसी भी प्रकार की कोताही ना बरते और हर वो प्रयास करे जिससे उनके स्वास्थ्य में जल्द से जल्द सुधार हो सकें।
बता दें कि बीते दिनों लिज ट्रस ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के उपरांत महारानी एलिजाबेथ से खुद उनके पैलेस में जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच देश की मौजूदा चुनौतियों को लेकर तफसील से वार्ता हुई थी और इस बीच लिज ट्रस ने एलिजाबेथ को यह आश्वासन भी दिया था कि वे देश को तमाम दुश्वारियों से निजात दिलाने में अपना सहयोग देंगी।
#UPDATE | Family members of Queen Elizabeth rushed to her Scottish home Balmoral Castle after doctors said they were concerned about the health of the queen, reported Reuters https://t.co/FX8WygJUG6
— ANI (@ANI) September 8, 2022
बता दें कि गुरुवार को ही बर्किघम पैलेस की महारानी एलिजाबेथ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई थी। उनके स्वास्थ्य की देखरेख चिकिस्तक अभी कर रहे हैं। बीते बुधवार को ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने एलिजाबेथ से मुलाकात की थी व देश की मौजूदा समस्याओं के निदान के संदर्भ में दनों के बीच विस्तृत वार्ता हुई थी। विदित हो कि महारानी ने अपने नासाज स्वास्थ्य के मद्देनजर अपनी आगामी बैठकों को निरस्त कर दिया था, चूंकि उनकी अगुवाई में कई बैठकों को नियत किया गया था, जिसमें कई आलाधिकारियों समेत सैन्याधिकारियों के शिरकत होने की खबर थी, लेकिन एकाएक महारानी की तबीयत बिगड़ने से उक्त बैठकों को निरस्त करने के लिए बाध्य होना पड़ा है।
The whole country will be deeply concerned by the news from Buckingham Palace this lunchtime.
My thoughts – and the thoughts of people across our United Kingdom – are with Her Majesty The Queen and her family at this time.
— Liz Truss (@trussliz) September 8, 2022
उधर, ब्रिटेन की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने महारानी एलिजाबेथ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘बर्किघम पैलेस की ओर से सार्वजनिक की गई जानकारी के उपरांत समस्त देश चिंतित है। मेरे विचार – और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार – इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं। उधर, महारानी एलिजाबेथ के बिगड़े स्वास्थ्य के बारे में जैसे ही जानकारी सार्वजनिक हुई, तो सोशल मीडिया पर लोगों की तरफ से रिेक्शन की बरसात देखने को मिल रही है। सभी लोग जल्द से जल्द उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। आइए, हम आपको आगे कि लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हैं।
BREAKING FROM BUCKINGHAM PALACE “Following further evaluation this morning, The Queen’s doctors are concerned for Her Majesty’s health and have recommended she remain under medical supervision. The Queen remains comfortable and at Balmoral.”
— Roya Nikkhah (@RoyaNikkhah) September 8, 2022
Other family members, including the Earl and Countess of Wessex, Princess Anne, and Prince Andrew are either travelling to or already at Balmoral.
— Richard Palmer (@RoyalReporter) September 8, 2022
We are told the Queen’s other children have travelled to Balmoral. That includes Princess Anne who is already there, Prince Andrew and Prince Edward.
— Chris Ship (@chrisshipitv) September 8, 2022