newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shehbaz Sharif New Pakistan PM: शहबाज शरीफ फिर चुने गए पाकिस्तान के पीएम, दूसरी बार चलाएंगे सरकार

Shehbaz Sharif New Pakistan PM: शहबाज शरीफ ने इससे पहले पीपीपी के साथ मिलकर अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक पाकिस्तान की सरकार चलाई थी। अब एक बार फिर शहबाज शरीफ के कंधे पर पाकिस्तान की सरकार चलाने की जिम्मेदारी आ गई है।

इस्लामाबाद। पीएमएल-एन के नेता और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के पीएम चुन लिए गए हैं। वो पाकिस्तान के 33वें पीएम होंगे। शहबाज शरीफ के सामने इमरान खान की पीटीआई ने उमर अयूब खान को बतौर पीएम खड़ा किया था, लेकिन नवाज के भाई ने पाकिस्तान के पीएम पद पर कब्जा कर लिया। शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के पीएम बने हैं। शहबाज को पीएम पद पर तब चुना जा सका, जब नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीपीपी और एमक्यूएम के साथ गठबंधन किया।

Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif

शहबाज शरीफ ने इससे पहले पीपीपी के साथ मिलकर अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक पाकिस्तान की सरकार चलाई थी। पाकिस्तान की सीनेट मे 336 सदस्य हैं। इनमें इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 102 सांसद हैं। पीएम पद हासिल करने के लिए शहबाज शरीफ को कम से कम 169 सांसदों का समर्थन चाहिए था। उन्होंने इस संख्या को आसानी से हासिल कर लिया। सोमवार यानी कल शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। पाकिस्तान में पिछले दिनों हुए आम चुनाव में पीएमएल-एन को 75, पीपीपी को 54 और इमरान खान की पार्टी समर्थित निर्दलीय 90 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी।

पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ अक्टूबर 2023 में लंदन से पाकिस्तान लौटे थे। वो लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे थे। उनके पाकिस्तान वापस लौटने के बाद जब चुनाव हुए, तो लग रहा था कि नवाज ही अगले पीएम बनेंगे। नवाज ने ऐसा नहीं किया और कदम वापस लेते हुए शहबाज शरीफ को पीएम पद के लिए आगे कर दिया। अपनी बेटी मरियम नवाज को उन्होंने चुनाव जीतने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का सीएम बनाया है। नवाज शरीफ को उम्मीद थी कि उनकी पार्टी को खुद के दम पर बहुमत मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनको बिलावल भुट्टो के साथ हाथ मिलाकर पाकिस्तान में सरकार का गठन करना पड़ा।