newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Canada Tension: पहले आरोप और अब प्यार…कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत के साथ संबंधों को बताया महत्वपूर्ण, कही ये बात

India-Canada Tension: संसद में जस्टिन ट्रूडो ये कह रहे थे कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। कनाडा के इस बयान के बाद से ही भारत के साथ उसके संबंध कटू होने लगे थे। भारत की तरफ से कनाडाई पीएम के बयान को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताया था। अब भारत के तल्ख तेवर देख कनाडा के रूख नरम होते नजर आ रहे हैं। 

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच इस वक्त विवाद छिड़ा हुआ है। ये विवाद खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर जारी है। दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 45 वर्षीय खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। बीते दिन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक बयान सामने आया था। संसद में जस्टिन ट्रूडो ये कह रहे थे कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। कनाडा के इस बयान के बाद से ही भारत के साथ उसके संबंध कटू होने लगे थे। भारत की तरफ से कनाडाई पीएम के बयान को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताया था। अब भारत के तल्ख तेवर देख कनाडा के रूख नरम होते नजर आ रहे हैं।

क्या बोले कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर जारी विवाद के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में भारत के साथ संबंधों को महत्वपूर्ण बताया है। रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि नई दिल्ली के साथ उनके संबंध महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा इंडो-पैसिफिक रणनीति भी हमारे लिए अहम है क्योंकि इससे क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ने के साथ ही गश्त क्षमताओं के लिए प्रतिबद्धताएं बढ़ी हैं।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कही ये बात

भारत के साथ अपने संबंधों को महत्वपूर्ण बताने के साथ ही कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का जिक्र किया और कहा कि हम निज्जर की हत्या मामले की जांच जारी रखेंगे। ये हमारे देश की जिम्मेदारी है कि हम कानून का पालन करते हुए हमारे नागरिकों के हितों और जान की रक्षा करें। ऐसे में इस मामले की तह तक जाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर बवाल हो रहा है उसे भारत ने साल 2020 में ही आतंकवादी घोषित किया था। कनाडा द्वारा आरोप लगाया गया है कि इस हत्याकांड के पीछे भारत का हाथ है। कनाडा ने इस आरोप को लगाने के बाद भारत के एक राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था। इसके बाद भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। कनाडा के पीएम को भारत की तरफ से ये भी कहा गया है कि वो इस हत्याकांड में भारत की संलिप्तता के सबूत पेश करे लेकिन अभी तक कनाडा ने ऐसे कोई सबूत नहीं दिए हैं।