नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच इस वक्त विवाद छिड़ा हुआ है। ये विवाद खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर जारी है। दरअसल, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 45 वर्षीय खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। बीते दिन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक बयान सामने आया था। संसद में जस्टिन ट्रूडो ये कह रहे थे कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। कनाडा के इस बयान के बाद से ही भारत के साथ उसके संबंध कटू होने लगे थे। भारत की तरफ से कनाडाई पीएम के बयान को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताया था। अब भारत के तल्ख तेवर देख कनाडा के रूख नरम होते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर जारी विवाद के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में भारत के साथ संबंधों को महत्वपूर्ण बताया है। रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि नई दिल्ली के साथ उनके संबंध महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा इंडो-पैसिफिक रणनीति भी हमारे लिए अहम है क्योंकि इससे क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति बढ़ने के साथ ही गश्त क्षमताओं के लिए प्रतिबद्धताएं बढ़ी हैं।
Canada’s defence minister Bill Blair terms the relationship with India as “important” and says that his country will continue to pursue partnerships like the Indo-Pacific strategy.
Justin Tradeau is now trying to cover up the mess he created by taking on a poweful country like…
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) September 24, 2023
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कही ये बात
भारत के साथ अपने संबंधों को महत्वपूर्ण बताने के साथ ही कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का जिक्र किया और कहा कि हम निज्जर की हत्या मामले की जांच जारी रखेंगे। ये हमारे देश की जिम्मेदारी है कि हम कानून का पालन करते हुए हमारे नागरिकों के हितों और जान की रक्षा करें। ऐसे में इस मामले की तह तक जाएंगे।
Canadian Defense Minister @BillBlair says his govt has reached out to India on #Nijjar killing issue.
“We have reached out of course the Indian govt., we’ve spoken to our allies”.
Talking to Global News Canada, he said, ‘Deeply conccrened by the credible evidence that we have… pic.twitter.com/0B2Km4L5sO— Abhishek Jha (@abhishekjha157) September 24, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर बवाल हो रहा है उसे भारत ने साल 2020 में ही आतंकवादी घोषित किया था। कनाडा द्वारा आरोप लगाया गया है कि इस हत्याकांड के पीछे भारत का हाथ है। कनाडा ने इस आरोप को लगाने के बाद भारत के एक राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था। इसके बाद भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। कनाडा के पीएम को भारत की तरफ से ये भी कहा गया है कि वो इस हत्याकांड में भारत की संलिप्तता के सबूत पेश करे लेकिन अभी तक कनाडा ने ऐसे कोई सबूत नहीं दिए हैं।