newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G-20: G-20 समिट में हुआ कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपमान!, कनाडा की मीडिया ने खुद की अपने ही पीएम की फजीहत

G-20: दरअसल कनाडा के समाचार पत्र टोरंटो ने पीएम मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की एक फोटो फ्रंट पेज पर छापी और लिखा कि पीएम ट्रूडो को उपेक्षित किया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली में G-20 समिट का समापन हो चुका है और समिट में पर्यावरण, आतंकवाद, युद्ध पर लगाम समेत कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। दुनिया के सभी विश्व नेताओं का आदर सत्कार किया लेकिन कनाडा की मीडिया और विपक्ष का कहना है कि जी-20 समिट में भारत पहुंचे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का अपमान हुआ। ऐसी खबरे कनाडा के ही मुख्य अखबार छाप रहे हैं और अपने ही प्रधानमंत्री की फजीहत कर रहे हैं। इतना ही नहीं विपक्ष भी पीएम के अपमान की बात कह रहा है।


कनाडाई प्रधानमंत्री का हुआ अपमान

दरअसल कनाडा के समाचार पत्र टोरंटो ने पीएम मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की एक फोटो फ्रंट पेज पर छापी और लिखा कि पीएम ट्रूडो को उपेक्षित किया गया। इसका टाइल भी ..’दिस वे आउट दिया गया। फोटो में दोनों पीएम हाथ मिलाते दिख रहे हैं लेकिन पीएम एक हाथ कुछ और भी इशारा कर रहे हैं। अखबार का दावा है कि हाथ मिलाते वक्त दोनों  विश्व नेताओं के चेहरे पर किसी तरह की कोई खुशी नहीं देखी जा रही हैं। खबर में तंज कसते हुए लिखा गया है कि  ट्रूडो को लगता है कि भारत में जी-20 में उनके कुछ दोस्त हैं। अखबार में ये भी दावा किया जा रहा है कि पीएम जी-20 के शाही डिनर में भी शामिल नहीं हुई हैं।


विपक्ष ने कसा तंज

कनाडा का विपक्ष की अखबार में छपी खबर को लेकर अपने ही पीएम की फजीहत कर रहा है। कनाडा के मुख्य विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-पक्षपात को एक तरफ रखते हुए, कोई भी कनाडाई प्रधानमंत्री को शेष विश्व द्वारा बार-बार अपमानित और कुचला हुआ देखना पसंद नहीं करता है। ये दावा इस आधार पर हो सकता है कि क्योंकि देश की तरफ से हमेशा कनाडा को खालिस्तानी आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए चेताया जाता है, हालांकि वहां के हालातों में कोई सुधार नहीं है। जहां आज भी खालिस्तानी आतंकी पन्नू भारत विरोधी नारे लगाता है।