newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Case On Donald Trump For DOGE: अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप पर मुकदमा, डीओजीई के कामकाज पर सवाल उठा; एलन मस्क को बनाया है चीफ

Case On Donald Trump For DOGE: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद सरकारी खर्च में कटौती के लिए उपाय सुझाने के वास्ते डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE बनाने का एलान किया था। इसका प्रमुख उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को बनाने का फैसला किया था। अब अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज एएफजीई और नॉन प्रॉफिट पब्लिक सिटिजन ने इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ केस दायर किया है।

वॉशिंगटन। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने बड़े आदेश जारी किए, वहीं वो नई मुश्किल में फंस गए। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद सरकारी खर्च में कटौती के लिए उपाय सुझाने के वास्ते डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE बनाने का एलान किया था। इसका प्रमुख उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को बनाने का फैसला किया था। अब अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज एएफजीई और नॉन प्रॉफिट पब्लिक सिटिजन ने इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ केस दायर किया है।

डोनाल्ड ट्रंप का इरादा है कि वो डीओजीई योजना के तहत सरकारी खर्च में 2 खरब डॉलर की कटौती करें। इससे सरकारी नौकरी कम होने का खतरा पैदा हो सकता है। एएफजीई ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए कहा कि कोर्ट डीओजीई को सलाहकार समिति की तरह काम करने से रोके। मुकदमा करने के पक्ष में ये तर्क भी दिया गया है कि डीओजीई संघीय नियमों का पालन नहीं करता। साथ ही इससे कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा बन सकता है। दरअसल, डीओजीई में एलन मस्क की भूमिका के बारे में चिंता जताई जा रही है। एलन मस्क के रुख के कारण सरकारी कर्मचारियों की नौकरी और हितों पर असर पड़ सकता है।

इससे पहले अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने धड़ाधड़ आदेश जारी किए। उन्होंने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ और पेरिस जलवायु समझौते से बाहर करने का बड़ा फैसला किया है। इसके अलावा 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद में हुई हिंसा के सभी दोषियों को माफी देने और मेक्सिको की सीमा से अवैध प्रवासियों के प्रवेश को रोकने के लिए आपातकाल का एलान किया। ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड को डेनमार्क से खरीदने के लिए बातचीत होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्यूबा को आतंकवाद फैलाने वाले देश के तौर पर फिर चिन्हित करने का भी फैसला किया है।