newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Titanic Sub Crew Dead: टाइटैनिक का मलबा देखने जाने वाले थे क्रिस ब्राउन, जानिए क्यों आखिरी समय में उन्होंने किया इंकार

Titanic Sub Crew Dead: इस बीच ब्रिटेन के एक और व्यक्ति जो कि डिजिटल मार्केटिंग व्यवसायी क्रिस ब्राउन है वह भगवान का शुक्रिया कह रहे है क्योंकि टाइटैनिक का मलबा देखने उन पांचों के साथ वह भी जाने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया था।

नई दिल्ली। जैसा कि हम सब जानते हैं कि कुछ लोग टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए पनडुब्बी से गए थे। जो खुद वापस तो नहीं आ पाए लेकिन उनकी जाने चली गई है। इनकी पनडुब्बी  उत्तरी अटलांटिक में डूब गई थी। जिसके बाद इनकी बहुत खोज की गई थी लेकिन इनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। हालांकि, पनडुब्बी की कंपनी ओशन गेट के अनुसार, टाइटैनिका का मलबा देखने गए पांचों यात्रियों की जान जा चुकी है। इन यात्रियों को खोजने की काफी कोशिश की गई लेकिन इनके बारे में कुछ भी पता नगीं चल पाया है।

टाइटैनिक का मलबा देखने पहुंचे पांचों यात्रियों का निधन

इस बीच ब्रिटेन के एक और व्यक्ति जो कि डिजिटल मार्केटिंग व्यवसायी क्रिस ब्राउन है वह भगवान का शुक्रिया कह रहे है क्योंकि टाइटैनिक का मलबा देखने उन पांचों के साथ वह भी जाने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया था। अब इस घटना के बाद वह अपने भाग्य और भगवान दोनों को धन्यवाद दे रहे है। खबरों की माने तो ब्राउन अपने दोस्त ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग के साथ पनडुब्बी में टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए जाने वाले थे। अब पनडुब्बी बीते रविवार से ही लापता है अब ऐसे में यह घटना सच में सबको हिला देने वाला है।

क्रिस ब्राउन ने क्यों आखिरी समय में मना किया

डिजिटल मार्केटिंग व्यवसायी क्रिस ब्राउन ने बताया कि आखिर उन्होंने आखिरी समय में इस यात्रा में जाने से मना क्यों किया। उन्होंने कहा कि जब मैं यहां जाने वाला था तो काफी एक्साइटेड था और मैंने इसके लिए पैसे भी भर दिया था लेकिन जैसे-जैसे दिन पास आ रहे थे वैसे-वैसे मेरी उत्सुकता चिंता में बदलती जा रही थी फिर मैंने इसके बारे में खोज करना शुरू किया और फिर मैंने देखा कि पनडुब्बी में पुराने मचान खंभे इस्तेमाल किए है जिसके नियंत्रण कम्प्यूटर गेम शैली पर निर्भर है जिस कारण मैंने तुरंत वहां जाने से मना किया। इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि मैं खतरों से डरता हूं लेकिन इस यात्रा को पूरा करने का मतलब था अपनी जान से हाथ धोना। ब्राउन ने आगे कहा कि उन्होंने मलबा दिखाने वाली कंपनी को मेल भी किया कि वह इस यात्रा में शामिल नहीं हो सकते है।