newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कट्टरवाद के खिलाफ ‘UAE क्रांति’, गैर-मुस्लिमों के लिए उठाया बड़ा कदम

Civil Marriage Licence For Non-Muslim Couple In UAE: आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात की 1 करोड़ की आबादी में से लगभग 90 प्रतिशत विदेशी हैं। रूढ़िवादी कानूनों में बदलाव करके UAE दुनिया भर के विदेशियों को आकर्षित करने की कोशिश में है। इसके लिए UAE ने लगातार कई फैसले किए हैं। इसमें लंबी अवधि के वीजा की शुरुआत भी शामिल है।

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) लगातार अपनी कट्टरवादी बेड़ियों को तोड़कर मिडिल ईस्ट में क्रांति की नई कहानी लिख रहा है। इसी पहल में UAE ने अब गैर मुस्लिम शादी को मान्यता दी है। हाल ही में UAE अविवाहित जोड़ों को लिव इन में रहने की आजादी दे चुका है। दुनिया में अपनी उदारवादी छवि पेश करने के लिए UAE ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। UAE ने पश्चिमी शैली के वर्किंग कल्चर को अपनाने के लिए छुटिटयों में बदलाव का ऐलान किया है। अब UAE में वीकएंड शुक्रवार और शनिवार की बजाए शनिवार और रविवार होगा। नया नियम 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा। महिलाओं को लेकर भी UAE में कई बदलाव किए गए हैं। महिलाओं की ड्राइविंग से पाबंदी हटा ली गई है और महिलाओं के मुस्लिम ड्रेस कोड में कई प्रकार की ढील दी गई है।

UEA Govt

अब गैर मुस्लिम शादी को मान्यता देकर UAE ने इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। UAE ने कनाडा के गैर-मुस्लिम कपल के लिए, पहला कानूनी विवाह लाइसेंस जारी है। अब UAE में गैर-मुस्लिम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैरिज रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात की 1 करोड़ की आबादी में से लगभग 90 प्रतिशत विदेशी हैं। रूढ़िवादी कानूनों में बदलाव करके UAE दुनिया भर के विदेशियों को आकर्षित करने की कोशिश में है। इसके लिए UAE ने लगातार कई फैसले किए हैं। इसमें लंबी अवधि के वीजा की शुरुआत भी शामिल है।

marriage

UAE में शादी से पहले लिव इन में रहने, शराब और व्यक्तिगत आज़ादी के नियमों में भी कई बदलाव किए हैं। रुढ़िवादी नियमों के बदलाव से दुनिया भर में UAE की लोकप्रियता बढ़ रही है। इसके साथ विदेशियों के लिए UAE की ‘पसंदीदा देश’ की इमेज और बेहतर होगी।