Why PM Modi Is Popular: पीएम मोदी इतने लोकप्रिय क्यों हैं?, अमेरिकी सरकार की सचिव ने तारीफ में गिनाईं ये वजहें

पीएम नरेंद्र मोदी की दुनियाभर में चर्चा रहती है। वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भी हैं। हर बार मोदी की लोकप्रियता बढ़ती रहती है। दुनिया का कोई और नेता ऐसा नहीं, जो मोदी के आसपास भी हो। अब अमेरिकी सरकार में वाणिज्य मामलों की सचिव जीना रायमोंडो ने मोदी के व्यक्तित्व की तारीफ की है।

Avatar Written by: April 16, 2023 9:45 am
pm modi smiling

वॉशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी की दुनियाभर में चर्चा रहती है। वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भी हैं। हर बार मोदी की लोकप्रियता बढ़ती रहती है। दुनिया का कोई और नेता ऐसा नहीं, जो मोदी के आसपास भी हो। अब अमेरिकी सरकार में वाणिज्य मामलों की सचिव जीना रायमोंडो ने मोदी के व्यक्तित्व की तारीफ की है। जीना ने बताया है कि आखिर मोदी दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय नेता क्यों हैं। जीना ने एक कार्यक्रम में कहा कि इसकी खास वजह है। जीना रायमोंडो के मुताबिक मोदी बहुत विजनरी हैं। यानी वो भविष्य को देखकर कदम उठाते हैं। साथ ही जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी जबरदस्त है।

pm modi

जीना रायमोंडो ने कहा कि गरीबी से अपने देशवासियों को बाहर निकालकर उन्हें उत्थान की राह दिखाने और भारत को विश्वशक्ति बनाने के काम में मोदी जुटे रहते हैं और ऐसा हो रहा है। जीना ने कहा कि वो मोदी से सिर्फ आधे घंटे मिलीं और उस दौरान पाया कि मोदी टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत बारीकी से ध्यान रखते हैं। हर चीज के बारे में जानकारी जुटाते हैं। जब जीना ने मोदी से कहा कि भविष्य का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का है और भविष्य का AI इकोसिस्टम दो तरह का होगा। एक लोकतांत्रिक और दूसरा इससे जुदा। इस पर मोदी ने कहा कि एआई का मतलब है अमेरिका-इंडिया इकोसिस्टम। यानी उन्होंने बता दिया कि अमेरिका और भारत को मिलकर इस इकोसिस्टम को तैयार करना है। देखिए जीना रायमोंडो ने मोदी की किस तरह तारीफ की।

पीएम मोदी की दुनियाभर में पॉपुलैरिटी की बात करें, तो ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ नाम की एजेंसी ने बीती 2 अप्रैल को इसके आंकड़े जारी किए थे। आंकड़ों के मुताबिक पीएम मोदी को 76 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 41 फीसदी रही थी। जबकि, मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज दूसरे नंबर पर थे। दुनिया के अन्य देशों के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग भी मोदी के मुकाबले काफी कम थी।