newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : गूगल ने उठाया बड़ा कदम, सरकारों की मदद के लिए यूजर लोकेशन डेटा प्रकाशित करेगा

पूरी दुनिया कोरोना के कहर से इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं। लोग अपने घरों में चार दीवारियों के अंदर कैद हैं। लेकिन कोरोना का खौफ फिर भी हर वक्त बना हुआ है। ऐसे में तकनीक का सहारा काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।

पेरिस। पूरी दुनिया कोरोना के कहर से इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं। लोग अपने घरों में चार दीवारियों के अंदर कैद हैं। लेकिन कोरोना का खौफ फिर भी हर वक्त बना हुआ है। ऐसे में तकनीक का सहारा काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।
Patna AIIMS Corona
ऐसे में तकनीक में साथ गूगल ने पूरी दुनिया के अपने उपयोगकर्ताओं के लोकेशन डेटा साझा करने का फैसला किया है ताकि सरकारें कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए उनकी तरफ से उठाए गए सभी सामाजिक दूरी संबंधी उपायों के प्रभाव को सही-सही ढंग से आंक पाए।
Google2
इस प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की सबसे दिग्गज कंपनी के ब्लॉग पर एक पब्लिश हुए एक पोस्ट के अनुसार 131 देशों में मौजूद गूगल के उपयोगकर्ताओं की आवाजाही पर रिपोर्ट विशेष वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी और भूगोल की मदद से समय दर समय आवाजाही की परिस्थिति इंडीकेट होती रहेगी।
google 1
इस बारे में गूगल मैप्स के प्रमुख जेन फिट्जपैट्रिक और कंपनी की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी केरेन डीसाल्वो की एक पोस्ट में कहा गया कि अभी का ये रुझान, पार्क, दुकानों, घरों और कार्यस्थल जैसे स्थानों तक हुए दौरों में प्रतिशत प्वाइंट के हिसाब से बढ़ोतरी या कमी को प्रदर्शित करेगा न कि कोई एक व्यक्ति कितनी बार इन जगहों तक गया है इस बारे में कोई जानकारी मुहैया कराएगा।