newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jakarta: जकार्ता में पीएम मोदी के स्वागत के लिए रात 3 बजे से लगी लोगों की भीड़, एयरपोर्ट पर लगे मोदी-मोदी और भारत माता के जयकारे

Jakarta: कुछ लोगों के हाथों में देश का ध्वज तिरंगा भी दिखा और पीएम मोदी को देखते ही लोगों ने झंडा फहराना भी शुरू कर दिया। खुद पीएम मोदी ने लोगों के साथ सेल्फी ली। दोनों देशों के रिश्ते को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जकार्ता में आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सम्मेलन में भारत और आसियान के रिश्तों पर खुलकर बात की और दोनों देशों के भूगोल और इतिहास को एक जैसा बताया। पीएम मोदी ने सम्मेलन में काफी कुछ कहा लेकिन सारी लाइमलाइट उनके स्वागत और भारतीय प्रवासी के जोश ने लूट ली। जी हां एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब दिखें। इतना ही नहीं जकार्ता एयरपोर्ट पर रात को 3 बजे से ही पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोग इकट्ठा होने लगे।

3 बजे से किया पीएम मोदी का इंतजार

अब पीएम मोदी के स्वागत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जकार्ता एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रात को तीन बजे से ही भीड़ देखी गई। रात के तीन बजे से ही महिला से लेकर पुरुष पारंपरिक कपड़े पहनकर इंतजार करते दिखे। पीएम मोदी के आते ही जकार्ता हवाई अड्डे मोदी-मोदी और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। सभी लोगों ने मिलकर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर आते ही वहां मौजूद लोगों से बात की और सबसे हाथ मिलाकर सेल्फी लेते दिखे।

 

लोगों ने फहराया ध्वज

कुछ लोगों के हाथों में देश का ध्वज तिरंगा भी दिखा और पीएम मोदी को देखते ही लोगों ने झंडा फहराना भी शुरू कर दिया। खुद पीएम मोदी ने लोगों के साथ सेल्फी ली। दोनों देशों के रिश्ते को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया, और लिखा- “आसियान-भारत शिखर सम्मेलन बेहतर भविष्य के लिए हमारी साझा दृष्टि और सहयोग का एक प्रमाण है। हम भविष्य के क्षेत्रों में एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं जो मानव प्रगति को बढ़ाएंगे।”