
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जकार्ता में आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने सम्मेलन में भारत और आसियान के रिश्तों पर खुलकर बात की और दोनों देशों के भूगोल और इतिहास को एक जैसा बताया। पीएम मोदी ने सम्मेलन में काफी कुछ कहा लेकिन सारी लाइमलाइट उनके स्वागत और भारतीय प्रवासी के जोश ने लूट ली। जी हां एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब दिखें। इतना ही नहीं जकार्ता एयरपोर्ट पर रात को 3 बजे से ही पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोग इकट्ठा होने लगे।
“The ASEAN-India Summit is a testament to our shared vision and collaboration for a better future. We look forward to working together in futuristic sectors which will enhance human progress.” tweets Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/N2KQtjIJdX
— ANI (@ANI) September 7, 2023
3 बजे से किया पीएम मोदी का इंतजार
अब पीएम मोदी के स्वागत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जकार्ता एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रात को तीन बजे से ही भीड़ देखी गई। रात के तीन बजे से ही महिला से लेकर पुरुष पारंपरिक कपड़े पहनकर इंतजार करते दिखे। पीएम मोदी के आते ही जकार्ता हवाई अड्डे मोदी-मोदी और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। सभी लोगों ने मिलकर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर आते ही वहां मौजूद लोगों से बात की और सबसे हाथ मिलाकर सेल्फी लेते दिखे।
#WATCH | Indonesia: Members of Indian Diaspora greet and shake hands with PM Modi as he arrives at hotel in Jakarta pic.twitter.com/v8BPmXUlgW
— ANI (@ANI) September 6, 2023
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met members of the Indian Diaspora, before attending the 20th ASEAN-India Summit and 18th East Asia Summit, earlier today. pic.twitter.com/jzw0jG0cWl
— ANI (@ANI) September 7, 2023
लोगों ने फहराया ध्वज
कुछ लोगों के हाथों में देश का ध्वज तिरंगा भी दिखा और पीएम मोदी को देखते ही लोगों ने झंडा फहराना भी शुरू कर दिया। खुद पीएम मोदी ने लोगों के साथ सेल्फी ली। दोनों देशों के रिश्ते को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया, और लिखा- “आसियान-भारत शिखर सम्मेलन बेहतर भविष्य के लिए हमारी साझा दृष्टि और सहयोग का एक प्रमाण है। हम भविष्य के क्षेत्रों में एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं जो मानव प्रगति को बढ़ाएंगे।”
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की…
और मोदी-मोदी के नारों के बीच भारतीय समुदाय के लोगों ने जकार्ता, इंडोनेशिया में किया पीएम मोदी का भव्य स्वागत। pic.twitter.com/qVj6I2vLMZ
— BJP (@BJP4India) September 7, 2023