newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Attack In Vienna: पीएम मोदी ने की घटना की निंदा, कहा- संकट की घड़ी में ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है भारत

Attack In Vienna: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना (Vienna) शहर के एक कैफे और रेस्तरां में आतंकी घटित हुई है। अधिकारियों ने कहा कि इस आतंकी घटना में दो लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में एक हमलावर भी शामिल है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना (Vienna) शहर के एक कैफे और रेस्तरां में आतंकी घटित हुई है। अधिकारियों ने कहा कि इस आतंकी घटना में दो लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में एक हमलावर भी शामिल है। ऑस्ट्रिया पर ये हमला कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन से पहले हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वियना में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से दुखी हैं। उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने की घटना की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘वियना में हुए नृशंस आतंकी हमलों से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरे संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’

वियना में हमले पर बोले मैक्रों, हम झुकेंगे नहीं

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने भी कहा कि फ्रांसीसी ”आज रात हमले से प्रभावित हुए ऑस्ट्रिया के लोगों की पीड़ा और दर्द को साझा करते हैं।” उन्होंने लिखा, ”फ्रांस के बाद, यह दूसरा मित्र राष्ट्र है जिसपर हमला हुआ है। यह हमारा यूरोप है… हम झुकेंगे नहीं। फ्रांस में हाल के हफ्तों में तीन हमले हुए हैं, जिसके लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

emmaunal macron

ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने आतंकी घटना के कुछ घंटे के बाद कहा, हम राजधानी वियना में एक घृणित आतंकी हमले के शिकार हैं जो अभी भी जारी है। उन्होंने कहा, एक हमलावर को ढेर कर दिया गया है, लेकिन अभी कुछ हमलावर सक्रिय हैं। हमलावर आधुनिक हथियारों से लैस हैं। इससे पता चलता है कि वे कितनी तैयारी से आए हैं।