newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Reciprocal Tariff Of Trump On India: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले कम है शुल्क, जानिए बाकी देशों का हाल

Reciprocal Tariff Of Trump On India: डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ का एलान किए जाने के बाद व्हाइट हाउस के अफसरों ने मीडिया को बताया कि 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल से लागू होगा। वहीं, अमेरिका के खास भागीदारों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से लगेगा। इससे पहले ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को अन्य देशों जिनमें दोस्त और दुश्मन दोनों हैं, ने लूटा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में टैक्स चुकाने वालों को 50 साल से ज्यादा वक्त से ठगा जा रहा है और अब ऐसा नहीं चलेगा।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने बुधवार को रेसिप्रोकल टैरिफ की दरों का एलान किया। भारत पर ट्रंप ने 26 फीसदी टैरिफ लगाया है। जबकि, भारत के पड़ोसी देश चीन पर 34 फीसदी पाकिस्तान पर 29 फीसदी और बांग्लादेश पर 37 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ट्रंप ने एलान किया। ट्रंप ने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन भारत हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहा। ट्रंप ने कहा कि भारत हमसे 52 फीसदी टैरिफ लेता है और हम उनसे बहुत कम टैरिफ लेते हैं। ट्रंप ने इसके साथ ही अमेरिका आयात होने वाले ऑटोमोबाइल यानी गाड़ियों और उनके पुर्जों पर 25 फीसदी टैरिफ भी लगाया है। ट्रंप ने सबसे कम 10 फीसदी और सबसे ज्यादा 49 फीसदी टैरिफ रखा है।

डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ का एलान किए जाने के बाद व्हाइट हाउस के अफसरों ने मीडिया को बताया कि 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल से लागू होगा। वहीं, अमेरिका के खास भागीदारों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से लगेगा। इससे पहले ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को अन्य देशों जिनमें दोस्त और दुश्मन दोनों हैं, ने लूटा है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में टैक्स चुकाने वालों को 50 साल से ज्यादा वक्त से ठगा जा रहा है और अब ऐसा नहीं चलेगा। ट्रंप ने कहा कि कई बार कारोबार के मामले में शत्रु से बदतर दोस्त होते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि बहुत सारे देशों को सब्सिडी देकर हम उनको कारोबार में बनाए रखते हैं। ट्रंप ने व्यापार घाटा को आर्थिक समस्या की जगह राष्ट्रीय आपातकाल बताया।

डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 20 फीसदी, दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी, वियतनाम पर 46 फीसदी ताइवान पर 32 फीसदी, जापान पर 24 फीसदी, थाईलैंड पर 36 फीसदी, स्विटजरलैंड पर 31 फीसदी, इंडोनेशिया पर 32 फीसदी, मलेशिया पर 24 फीसदी, कंबोडिया पर 49 फीसदी, ब्रिटेन पर 10 फीसदी, दक्षिण अफ्रीका पर 30 फीसदी, ब्राजील पर 10 फीसदी, सिंगापुर पर 10 फीसदी, इजरायल पर 17 फीसदी, फिलीपींस पर 17 फीसदी, चिली पर 10 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया पर 10 फीसदी, तुर्की पर 10 फीसदी, कोलंबिया पर 10 फीसदी और श्रीलंका पर 44 फीसदी टैरिफ लगाया है।