newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Donald Trump Imposed 50 Percent Tariff On Brazil : डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ, लूला दा सिल्वा ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को दे दी चेतावनी

Donald Trump Imposed 50 Percent Tariff On Brazil : अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे ट्रायल की वजह से उन्होंने टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा कि उनके दोस्त बोल्सोनारो को बेवजह परेशान करने की साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है। ब्राजील के राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिका ने एकतरफा टैरिफ बढ़ाया तो ब्राजील भी इसी तरह जवाबी कार्रवाई करेगा।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ शुल्क 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप का कहना है कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे ट्रायल के कारण उन्होंने टैरिफ लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके दोस्त बोल्सोनारो को बेवजह परेशान करने की साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है। ट्रंप ने ब्राजील पर यह भी आरोप लगाया कि उसने अमेरिकी चुनावों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया है। उधर, ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला दा सिल्वा ने भी ट्रंप को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने ब्राजील पर एकतरफा टैरिफ बढ़ाया तो ब्राजील भी इसी तरह जवाबी कार्रवाई करेगा।

लूला ने कहा, ब्राजील एक स्वतंत्र और संप्रभु देश है, जो अपने आंतरिक मामलों में किसी बाहरी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ ब्राजील की न्यायपालिका के अधीन कानूनी प्रक्रिया चल रही है और किसी तरह के बाहरी दबाव का इस पर कोई असर नहीं होगा। ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोशल मीडिया कंपनियों पर लगाए गए जुर्माने की भी ट्रंप ने आलोचना की। हालांकि लूला ने ट्रंप के सभी आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया। आपको बता दें कि ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो पर आरोप है कि उन्होंने 2022 के चुनाव में हार के बाद सत्ता में बने रहने के लिए साजिश रची। ब्राजील की अदालत इस मामले में सितंबर तक फैसला सुना सकती है। फिलहाल 2030 तक बोल्सोनारो के चुनाव लड़ने से रोक है।

इन देशों पर भी लगाया टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने इराक, लीबिया, अल्जीरिया और श्रीलंका पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25 फीसदी जबकि फिलीपींस पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि टैरिफ लगाने से अमेरिका के साथ इन देशों के व्यापार में जो असंतुलन है उसमें सुधार आएगा।