बटलर (पेंसिलवेनिया)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोली लगने से घायल हुए हैं। पेंसिलवेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप रैली कर रहे थे। उसी वक्त एक शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। भाषण देते ट्रंप के कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी और खून बहने लगा। उनको तत्काल अमेरिका की सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मी मौके से अस्पताल ले गए।
अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं। सीक्रेट सर्विस ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ट्रंप की रैली में फायरिंग से 2 लोगों की मौत होने की खबर है। ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रंप की रैली में फायरिंग करने वाला हमलावर भी मौके पर ही ढेर कर दिया गया। कान में गोली लगते ही ट्रंप ने अपना हाथ कान पर लगाया और जब खून देखा, तो तत्काल नीचे झुक गए। उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को सीक्रेट सर्विस के लोगों ने घेर लिया और उनको रैली स्थल से लेकर गए। ट्रंप इस घटना में बाल-बाल बचे हैं। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेऊंग ने सीक्रेट सर्विस का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। देखिए इस वीडियो में कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम।
#WATCH | Gunfire at Donald Trump’s rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
“The former President is safe and further information will be released when available’ says the US Secret Service.
(Source – Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
— ANI (@ANI) July 13, 2024
उधर, डोनाल्ड ट्रंप की रैली में फायरिंग की घटना की मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की। उन्होंने कहा कि पेंसिलवेनिया में हुई फायरिंग के बारे में जानकारी दी गई है। बाइडेन ने कहा कि मैं ट्रंप और उनके परिवार के सात ही रैली में शामिल लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से संपर्क की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। बाइडेन ने कहा कि ट्रंप की रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण तरीके से होनी चाहिए थी। सभी को इस घटना की निंदा करनी चाहिए।
I have been briefed on the shooting at Donald Trump’s rally in Pennsylvania.
I’m grateful to hear that he’s safe and doing well. I’m praying for him and his family and for all those who were at the rally, as we await further information.
Jill and I are grateful to the Secret…
— President Biden (@POTUS) July 13, 2024
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव हैं। इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनाव लड़ रहे हैं। ट्रंप ने एलान कर रखा है कि अगर वो राष्ट्रपति बने, तो अमेरिका से घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का जो बाइडेन विरोध कर रहे हैं। उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के तमाम नेता कह चुके हैं कि ट्रंप अगर फिर राष्ट्रपति बने, तो अमेरिका के लिए अच्छा नहीं रहेगा।