
नई दिल्ली। रूस की राजधानी मॉस्को से एक बड़ी खबर आ रही है। आतंकवाद को लेकर दुनिया भर के सामने पाकिस्तान की पोल खोलने वाले भारत के सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के मॉस्को पहुंचने से पहले वहां ड्रोन अटैक हो गया। ड्रोन अटैक के बाद मॉस्को एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा जिसके चलते भारतीय सांसदों को लेकर पहुंचा विमान बहुत समय तक आसमान में चक्कर काटता रहा। काफी देर बाद जब ग्रीन सिग्नल मिला तब विमान की लैंडिंग हो सकी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल के इस दल का नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी कर रही हैं।
मॉस्को हवाई अड्डे पर विमान की लैंडिंग के बाद भारत के राजदूत विनय कुमार ने सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उनको सुरक्षित होटल तक पहुंचाया गया। इस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता, आप सांसद अशोक कुमार मित्तल, कैप्टन ब्रजेश और पूर्व राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल रूस के अलावा स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया और लातविया देशों का दौरा करेगा और वहां की सरकारों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगा। साथ ही पाकिस्तान और उसके द्वारा समर्थित आतंकवाद को भी उजागर करेगा।
रूस के मुताबिक पिछले तीन दिनों में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 450 से ड्रोन अटैक हुए हैं। सिर्फ मॉस्को और आस पास के क्षेत्रों में 63 ड्रोन अटैक किए गए। हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा था कि जब भी किसी देश का सरकारी डेलिगेशन रूस आता है, यूक्रेन मॉस्को पर ड्रोन अटैक कर देता है। पुतिन के मुताबिक यूक्रेन जानबूझ कर ऐसा करता है ताकि अन्य देशों के प्रतिनिधि रूस ना आएं और हम दुनिया से कट जाएं। उधर भारतीय प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने से ठीक पहले किए गए इस ड्रोन अटैक को लेकर फिलहाल यूक्रेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।