newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drone Attack On Rawalpindi Cricket Stadium : रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन अटैक, शाम को होना था पीएसएल मैच, लोगों को बताया जा रहा गिरी है बिजली

Drone Attack On Rawalpindi Cricket Stadium : पेशावर और कराची के बीच रात 8:00 बजे मैच होना था, मगर अब इस मैच के होने के आसार नहीं है। उधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी युवक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर हुए ड्रोन अटैक की पुष्टि करते हुए अपनी ही सरकार की पोल खोल रहा है। उस शख्स का कहना है कि स्टेडियम में ड्रोन से हमला हुआ और हमें पुलिस और प्रशासन के द्वारा यह बताया जा रहा है कि स्टेडियम में बिजली गिरी है, शर्म आनी चाहिए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक और खबर आ रही है। रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन से हमला हुआ है। इस स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) टूर्नामेंट खेला जा रहा है। पेशावर और कराची के बीच रात 8:00 बजे मैच होना था, मगर अब इस मैच के होने के आसार नहीं है। उधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी युवक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर हुए ड्रोन अटैक की पुष्टि करते हुए अपनी ही सरकार की पोल खोल रहा है। उस शख्स का कहना है कि स्टेडियम में ड्रोन से हमला हुआ है और हमें पुलिस और प्रशासन के द्वारा यह बताया जा रहा है कि स्टेडियम में बिजली गिरी है, शर्म आनी चाहिए।

आपको बता दें कि पीएसएल टूर्नामेंट में कई विदेशी भी खेल रहे हैं। कराची किंग्स टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी डेविड वार्नर हैं। इनके अलावा मोहम्मद नबी, जेम्स विंस, टिम सिफर्ट जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं टॉम कोहलर कैडमोर, ल्यूक वूड, अल्जारी जोसेफ, मैक्स ब्रायंट जैसे विदेशी खिलाड़ी पेशावर टीम में हैं। वहीं पाकिस्तान में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से अपील की है कि वह उन्हें पाकिस्तान से बाहर निकालें। पाकिस्तान के लिए विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा भी चिंता का विषय बन गया है।

ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी जल्द से जल्द अपने देश वापस लौटना चाहते हैं। मौजूदा सिचुएशन को देखकर ऐसा लगता है कि पीएसएल टूर्नामेंट का आयोजन अब खतरे में है। हालांकि रावलपिंडी स्टेडियम में ड्रोन अटैक, आज रात होने वाले मैच को लेकर पीसीबी की ओर से या सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। उधर, खबर यह भी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्शन से परेशान होकर आपातकालीन बैठक बुलाई है ताकि हालात से निपटने का प्लान तैयार किया जा सके।