newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी पर फिर लगा ग्रहण, क्या हुआ जानिए

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 10 दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया था, लेकिन दोनों वहां करीब 10 महीने से फंसे हैं। नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फैल्कन रॉकेट के जरिए ड्रैगन यान भेजने की तैयारी की थी, लेकिन अब इस दिक्कत के कारण सुनीता और विल्मोर को अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर वापस लाने की कवायद को रोकना पड़ा है।

वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी पर फिर ग्रहण लग गया। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर वापस लाने के लिए भेजा जा रहा फैल्कन रॉकेट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सका है। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फैल्कन रॉकेट से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ड्रैगन यान भेजा जाना था। जिसमें बैठकर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लौटना था। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को 10 दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया था, लेकिन दोनों वहां करीब 10 महीने से फंसे हैं। इसकी वजह ये है कि जिस बोइंग यान से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर गए थे, उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी।

अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी में लगे ताजा अड़ेंगे के बारे में नासा का बयान आया है। नासा ने बताया है कि फैल्कन रॉकेट से ड्रैगन यान को गुरुवार को लॉन्च किया जाना था, लेकिन रॉकेट की उड़ान से पहले केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड पर ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म और हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म से ही रॉकेट को पकड़कर रखा जाता है। जब रॉकेट के इंजन शुरू किए जाते हैं, तो हाइड्रोलिक सिस्टम की मदद से ये आर्म हट जाता है। नासा ने बताया कि इस समस्या को दूर करने के बाद ही फैल्कन रॉकेट के जरिए ड्रैगन यान को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जाएगा।

जिस ड्रैगन यान को अंतरिक्ष स्टेशन भेजा जाना है, उसमें अमेरिका, जापान और रूस के अंतरिक्ष यात्री भी होंगे। इनके नाम निकोल एयर्स, ऐनी मैकक्लेन, ताकुया ओनिशी और किरिल पेस्कोव हैं। वहीं, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ रूस के अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर गोरबुनोव को भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाया जाना है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर ये कहते हुए निशाना साधा था कि उन्होंने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष से वापस लाने के लिए प्रयास नहीं किया। एलन मस्क ने तो ये आरोप भी लगाया था कि उनके स्पेसएक्स से नासा ने यान भेजने के लिए बातचीत की थी, लेकिन जो बाइडेन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी।