newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India At Donald Trump Swearing In Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से दोस्ती को फिर दी तरजीह, शपथ ग्रहण में पहली कतार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को बिठाकर दिया सम्मान

India At Donald Trump Swearing In Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप हमेशा भारत की तारीफ करते रहे हैं। वो पीएम नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त भी बताते हैं। मोदी और ट्रंप के बीच केमिस्ट्री बहुत अच्छी रही है। अब जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है, तो उन्होंने साफ कर दिया है कि भारत के बारे में उनकी राय क्या है।

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप हमेशा भारत की तारीफ करते रहे हैं। वो पीएम नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त भी बताते हैं। मोदी और ट्रंप के बीच केमिस्ट्री बहुत अच्छी रही है। अब जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है, तो उन्होंने साफ कर दिया है कि भारत के बारे में उनकी राय क्या है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद कैपिटल में जब राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली, तो भारत से इस समारोह में शामिल हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पहली कतार में जगह दी गई। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्रंप और जेडी वेंस के शपथ ग्रहण की तस्वीरें अपने एक्स पोस्ट पर शेयर की हैं। जिसमें वो पहली कतार में दिख रहे हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करना बड़े सम्मान की बात है। जयशंकर अपने साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक खास चिट्ठी भी ले गए हैं। इस चिट्ठी को उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को सौंपा। वहीं, पीएम मोदी ने ट्रंप के शपथ के बाद एक्स पर पोस्ट कर उनको बधाई दी थी। मोदी ने लिखा था कि वो एक बार फिर साथ मिलकर काम करने और भारत-अमेरिका को लाभ पहुंचाने के साथ ही दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए तत्पर हैं। पहले ही ये खबर आ चुकी है कि डोनाल्ड ट्रंप एशिया का दौरा करेंगे। अपने दौरे में डोनाल्ड ट्रंप भारत और चीन जाएंगे।

modi and trump

डोनाल्ड ट्रंप जब पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे, तब पीएम नरेंद्र मोदी की उनसे कई बार मुलाकात हुई थी। अमेरिका में 2020 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मोदी ने ट्रंप के साथ अमेरिका में एक कार्यक्रम भी किया था। वहीं, ट्रंप जब भारत दौरे पर आए थे, तब मोदी ने उनके स्वागत के लिए अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम किया। दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के साझा हितों की कई बार चर्चा की है। ट्रंप ने यहां तक कहा था कि मोदी ने बदलाव का नया दौर शुरू किया है। अब सबकी नजर इस पर है कि भारत के बारे में डोनाल्ड ट्रंप क्या अहम फैसले लेते हैं।