दुनिया
Earthquake: सीरिया और तुर्की में आए भूकंप पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कहा- मन दुखी है और…!
Earthquake: सीरिया में भी भूकंप ने कोहराम मचा दिया था। पलक झपकते ही लोगों के आशियाने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि, सरकार की तरफ से सीरिया में भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
नई दिल्ली। सोमवार का दिन सीरिया और तुर्की के लिए मनहूस भरा रहा। दोनों ही देशों में विनाशकारी भूकंप ने तबाही का जो ताडंव दिखाया है, उससे वाकिफ होने के बाद हर किसी की रूह कांप गई। हम आपको दोनों ही देशों के दिल दहला देने वाले मंजर के बारे में तफसील से बताएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही देशों में आए विनाशकारी भूकंप से 2 हजार से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। काफी मात्रा में जान-माल का भी नुकसान हुआ है। दुर्भाग्यवश तुर्की में दो मर्तबा भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहली मर्तबा भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी। इसके बाद दूसरी मर्तबा आई भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी। दोनों ही देशों में आए भूकंप का केंद्र बिंदू एल्बिस्तान रहा।
फिलहाल दोनों ही देशों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। लोगों को बचाने का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में सरकार भूकंप की चपेट में आए लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि पीएम मोदी ने दोनों ही देशों में आए विनाशकारी भूकंप पर दुख व्यक्त किया है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है। पहले आपको बता दें कि उन्होंने तुर्की में आए भूकंप के संदर्भ में क्या कुछ कहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान की जानकारी से मन दुखी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायल जल्द स्वस्थ हों। भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।’
Deeply pained to learn that the devastating earthquake has also affected Syria. My sincere condolences to the families of the victims. We share the grief of Syrian people and remain committed to provide assistance and support in this difficult time.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2023
बता दें कि सीरिया में भी भूकंप ने कोहराम मचा दिया था। पलक झपकते ही लोगों के आशियाने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि, सरकार की तरफ से सीरिया में भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उधर, अब पीएम मोदी ने भी सीरिया में भूकंप पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘यह जानकर गहरा दुख हुआ कि विनाशकारी भूकंप ने सीरिया को भी प्रभावित किया है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी सच्ची संवेदनाएं। हम सीरियाई लोगों के दुख में उनके साथ हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ जानकारों का मानना है कि भूकंप की वजह से हुए नुकसान से लोगों को उबर पाने में लंबा वक्त लगेगा। बहरहाल, इस दिशा में सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।