
क्विटो। मान लीजिए आप टीवी पर लाइव शो देख रहे हों और उसी वक्त आपको अचानक अपने टीवी स्क्रीन पर कुछ बंदूकधारी दिखने लगें। ये बंदूकधारी एंकर के सिर पर बंदूक और रिवॉल्वर तान दें, तो आप भौंचक्के जरूर रह जाएंगे! इक्वाडोर में मंगलवार को कुछ ऐसा ही हुआ। यहां के टीसी नाम के टीवी चैनल में लाइव शो चल रहा था। एंकर इस शो को प्रस्तुत कर रहे थे कि अचानक बंदूकधारी बदमाश स्टूडियो में दाखिल हो गए। उन्होंने कर्मचारियों को बंधक बना लिया और एंकर के सिर पर बंदूक तान दी। इक्वाडोर में इमरजेंसी घोषित करने के एक दिन बाद ही ये वाकया हुआ है। यहां आपराधिक गिरोहों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने इमरजेंसी का एलान किया है। इसके बाद ही टीवी चैनल में बदमाशों के घुसने की ये घटना हुई। देखिए पूरा नजारा।
BREAKING: Gunmen storm Ecuador television studiopic.twitter.com/azkpcIxJ3h
— The Spectator Index (@spectatorindex) January 9, 2024
इक्वाडोर में इमरजेंसी के एलान के बाद हालात काफी गंभीर दिख रहे हैं। यहां आपराधिक गिरोह इतने बेखौफ हैं कि उन्होंने 7 पुलिसवालों को भी ड्यूटी करते वक्त अगवा किया है। राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ इक्वाडोर के सबसे अमीर लोगों में से एक के बेटे हैं। नोबोआ ने नवंबर 2023 में राष्ट्रपति का पद हासिल किया था। बीते सोमवार को ही इक्वाडोर में राष्ट्रपति ने 2 महीने के लिए इमरजेंसी लगाने का एलान किया था और सुरक्षाबलों को आपराधिक गिरोहों को खत्म करने का आदेश दिया था। इक्वाडोर में इमरजेंसी का एलान उस वक्त किया गया, जब 34 साल की सजा काट रहे लॉस कोनेरोस गैंग के अडोल्फो मैशियास के जेल से भागने की घटना हुई।
बेखौफ आपराधिक गैंग्स लगातार इक्वाडोर में हालात को बिगाड़ते रहे हैं। खासतौर पर वे ड्रग्स का कारोबार करते हैं और माफिया जैसी हरकतों को अंजाम तक पहुंचाते हैं। राष्ट्रपति पद पर डेनियल नोबोआ ने आते ही एलान किया था कि वो इक्वाडोर को ड्रग बेचने वाले इन अपराधियों से मुक्ति दिलाएंगे। इससे ही इन गैंग्स के लोग काफी नाराज हैं। टीवी चैनल में लाइव शो के दौरान घुसकर उन्होंने चुनौती भी दी। घटना के बाद टीवी चैनल के बाहर क्विटो पुलिस की स्पेशल यूनिट की तैनाती की गई। चैनल का लाइव प्रसारण घटना के दौरान बंद कर दिया गया था।