newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IMF Growth Prediction For India: 2024 में भी चीन समेत सबको पछाड़ेगा भारत, आईएमएफ के मुताबिक 6.3 फीसदी रहेगी विकास दर, पीएम मोदी बोले- इस यात्रा को मजबूत करेंगे

इससे पहले भी आईएमएफ ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर जो भी भविष्यवाणी की थीं, वो सही साबित हुई थीं। दुनिया में तमाम दिक्कतों के बाद भी भारत लगातार तरक्की करता रहा और वो दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। जबकि, 2014 में भारत का स्थान 10वां था।

वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने अगले साल यानी 2024 में दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था के बारे में भविष्यवाणी की है। आईएमएफ की इस भविष्यवाणी के मुताबिक अगले साल भी भारत की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा रहने वाली है। दुनिया के तमाम विकसित देशों और पड़ोसी चीन के मुकाबले आईएमएफ ने भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे बेहतर रहने वाला बताया है। आईएमएफ ने ये भविष्यवाणी ऐसे समय की है, जब दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध समेत तमाम दिक्कतों से गुजर रही है। आईएमएफ की ये भविष्यवाणी ये भी बताती है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीति देश की अर्थव्यवस्था को किस तरह मजबूती दे रही है।

international monetary fund imf

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आईएमएफ की भविष्यवाणी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि हमारे लोगों की ताकत और कौशल से संचालित भारत वैश्विक उज्ज्वल स्थान, विकास और नवाचार का पावरहाउस है। मोदी ने कहा है कि हम समृद्ध भारत की दिशा में अपनी यात्रा मजबूत करना जारी रखेंगे और आर्थिक सुधारों की राह को और आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी आईएमएफ ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर जो भी भविष्यवाणी की थीं, वो सही साबित हुई थीं। दुनिया में तमाम दिक्कतों के बाद भी भारत लगातार तरक्की करता रहा और वो दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। जबकि, 2014 में भारत का स्थान 10वां था।

अब आपको बताते हैं कि आईएमएफ ने 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में क्या भविष्यवाणी की है। आईएमएफ ने जीडीपी के बारे में बताया है कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा यानी 6.3 फीसदी रहने वाली है। पड़ोसी चीन के बारे में उसका कहना है कि जीडीपी 4.2 फीसदी रहेगी। वहीं, अमेरिका की विकास दर 1.5 फीसदी, जर्मनी की 0.9 फीसदी, फ्रांस की 1.3 फीसदी, इटली की 0.7 फीसदी, स्पेन की 1.7 फीसदी, जापान की 1 फीसदी, कनाडा की 1.6 फीसदी, रूस की 1.1 फीसदी, ब्राजील की 1.5 फीसदी, मेक्सिको की 2.1 फीसदी, मोरक्को की 3.6 फीसदी, सऊदी अरब की 4 फीसदी, नाइजीरिया की 3.1 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका की 1.8 फीसदी विकास दर रहेगी। यानी भारत सभी देशों को विकास दर में एक बार फिर पछाड़ने जा रहा है।