newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohammed Muizzu: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर भारतीय सैनिकों के मसले पर झूठ बोलने का आरोप, पूर्व विदेश मंत्री ने दी ये नसीहत

Mohammed Muizzu: अब्दुल्ला शाहिद ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति के तौर पर 100 दिन पूरे होने पर साफ है कि उन्होंने तमाम झूठ बोले हैं। अब्दुल्ला शाहिद ने लिखा है कि भारत के हजारों सैनिक होने का दावा भी मुइज्जू के झूठ का हिस्सा है।

माले। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को भारत विरोधी और चीन का करीबी माना जाता है। मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भारत से कहा है कि वो उनके देश में तैनात अपने सैनिकों को हटा ले। अब इस मामले में मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने मोहम्मद मुइज्जू पर निशाना साधा है। अब्दुल्ला शाहिद ने मोहम्मद मुइज्जू पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। अब्दुल्ला शाहिद ने कहा है कि मुइज्जू ने कई झूठ मालदीव की जनता के सामने रखे हैं। इनमें से एक झूठ ये भी है कि मालदीव में हजारों भारतीय सैनिक तैनात हैं। हकीकत ये है कि मालदीव में भारत के करीब 80 सैनिक ही हैं। वो भी वहां किसी सैन्य गतिविधि में हिस्सा नहीं लेते।

mohamed muizzu maldives president 1
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू।

मालदीव की विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख अब्दुल्ला शाहिद ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति के तौर पर 100 दिन पूरे होने पर साफ है कि उन्होंने तमाम झूठ बोले हैं। अब्दुल्ला शाहिद ने लिखा है कि भारत के हजारों सैनिक होने का दावा भी मुइज्जू के झूठ का हिस्सा है। अब्दुल्ला शाहिद ने आगे लिखा कि मालदीव में इस वक्त हथियारबंद कोई भी विदेशी सैनिक नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि प्रशासन की तरफ से विदेशी सेना के जवानों की संख्या न बताया जाना उनके झूठ का पर्दाफाश करती है। अब्दुल्ला शाहिद ने आगे कहा कि मोहम्मद मुइज्जू को समझना चाहिए कि पारदर्शिता मायने रखती है और सच्चाई बनी रहनी चाहिए।

खास बात ये है कि मोहम्मद मुइज्जू ने पिछले दिनों ही बयान दिया था कि अगर मालदीव के संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी को बहुमत न मिला, तो भारतीय सैनिकों को निकालने में दिक्कत आ सकती है। मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति के चुनाव में भी भारतीय सैनिकों को मालदीव से निकालने का मुद्दा बनाया था। दिसंबर 2023 में मुइज्जू ने दावा किया था कि भारत अपने सैनिक मालदीव से हटाने पर सहमत हो गया है। मुइज्जू ने कहा था कि भारतीय सैनिकों की वापसी 10 मार्च 2024 और फिर 10 मई को हो जाएगी।