UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा में गरजे विदेश मंत्री एस जयशंकर,कहा- आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ हो कार्रवाई…

UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने कई आतंकियों को  ब्लैकलिस्ट किया गया है लेकिन कुछ देश  घोषित आतंकियों का बचाव करते हैं

Avatar Written by: September 25, 2022 9:15 am

नई दिल्ली। एक बार फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जमकर चीन और पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को पनाह देने की साजिश की आलोचना की है।  विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77 वें सत्र को संबोधित करते हुए आतंकियों को पालन-पोषण करने वाले देशों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पहले तो कुछ देश आतंकियों को ब्लैकलिस्ट नहीं करते फिर खुद पर आने पर अलग ही बयानबाजी करते हैं। हालांकि उन्होंने सभा में किसी भी देश का नाम नहीं लिया लेकिन ये बात जो जगजाहिर है कि आतंकियों को पनाह देने वाले देशों में चीन और पाकिस्तान सबसे आगे हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में गरजे विदेश मंत्री एस जयशंकर

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने कई आतंकियों को  ब्लैकलिस्ट किया गया है लेकिन कुछ देश  घोषित आतंकियों का बचाव करते हैं और इस गंभीर मुद्दे पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं। सीमा पर आतंकियों को बढ़ती गतिविधियों को लेकर बिना पाकिस्तान का नाम लिए विदेश मंत्री ने कहा कि “किसी भी तरह की बेतुका बयान बाजी खून के धब्बे को ढक नहीं सकती..हम सीमा पर किसी की तरह की आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे देश  

उन्होंने अपने बयान जारी रखते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों को बचाने की कोशिश कुछ राष्ट्र कर रहे हैं। लेकिन उन्हें बचाने वाले देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। ऐसे देश पूरी दुनिया के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं। अपने स्वार्थ के लिए आतंकियों को पनाह देना सभी देशों के लिए खतरे की घंटी है। ऐसे देश अपने हितों को आगे बढ़ाते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा आतंकवाद को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की वकालत करता है और आगे भी आतंकी गतिविधियों को रोकने का काम करता रहेगा।