newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आतंकी फंडिंग रोकने को FATF को मिला G20 का समर्थन, पाक और तुर्की पर लिया है एक्शन

FATF: तुर्की वो देश है जो पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखे जाने का विरोध करता था। अब वो खुद पाकिस्तान के साथ इस लिस्ट में है ऐसे में दोनों की ही मुश्किलें बढ़ गई है। पाक और तुर्की पर की गई ये कार्यवाही भारत के लिए एक कामयाबी है जो उसे FATF में मिली है।

नई दिल्ली। आतंकी फंडिंग रोकने को फाइनैंशल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) काम कर रहा है। उसने पाकिस्तान जैसे देश जो कि आतंकियों को पनाह देने के साथ ही उन्हें फंडिग पहुंचाने का काम करता है उसे ग्रे लिस्ट में डाला हुआ है। FATF हाल ही में पाकिस्तान को दोहरा झटका देते हुए उसे ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है साथ ही उसके सहयोगी तुर्की को भी आतंकियों को पालने के आरोप में ग्रे लिस्ट में डाल दिया। वहीं अब आतंकी फंडिंग रोकने को लेकर FATF को G-20 का समर्थन मिला है। बता दें, तुर्की वो देश है जो पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखे जाने का विरोध करता था। अब वो खुद पाकिस्तान के साथ इस लिस्ट में है ऐसे में दोनों की ही मुश्किलें बढ़ गई है। पाक और तुर्की पर की गई ये कार्यवाही भारत के लिए एक कामयाबी है जो उसे FATF में मिली है।

Imran Khan FATF

एफएटीएफ का तुर्की को लेकर फैसला उस वक्त आया है, जब पाकिस्तान और तुर्की पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। तुर्की की मुद्रा में गिरावट दर्ज की गई है और मुद्रास्फीति लगभग 20 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान की कंगाली के मुहाने पर खड़ा है। वह इतना लाचार हो चुका है कि अब उसे कोई जल्दी कर्ज देने को भी तैयार नहीं हो रहा है। बता दें कि तुर्की ने अतीत में एफएटीएफ की बैठकों में पाकस्तिान का जोरदार समर्थन किया है ताकि यह सुनश्चिति किया जा सके कि वैश्विक निगरानीकर्ता उसे काली सूची में नहीं डाले।


आपको बता दें, बीते दिनों एक कार्यक्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे सूची में डाला गया है। उन्होंने आगे कहा, “FATF आतंकवाद के लिए फंडिंग पर नजर रखता है और आतंकवाद का समर्थन करने वाले काले धन से निपटता है। हमारी वजह से पाकिस्तान FATF की नजरों में है और उसे ग्रे लिस्ट में रखा गया है। हम पाकिस्तान पर दबाव बनाने में सफल रहे हैं और तथ्य यह है कि पाकिस्तान का व्यवहार बदल गया है क्योंकि भारत की ओर से कई प्रकार से दबाव डाला गया है।”