newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान के स्वात में थाने पर फिदायीन हमला, 12 पुलिसकर्मियों की मौत, 40 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में टीटीपी के खिलाफ बीते कुछ दिनों से पुलिस और सेना ने अभियान छेड़ रखा है। स्वात और इससे लगे इलाकों में टीटीपी के आतंकियों ने अपने गढ़ बना रखे हैं। माना जा रहा है कि अभियान का बदला लेने के लिए ही टीटीपी आतंकियों ने स्वात में थाने पर हमला किया। हमला रात के वक्त हुआ।

कबाल (स्वात)। पाकिस्तान के स्वात के कबाल शहर में सोमवार रात तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के संदिग्ध फिदायीन आतंकियों ने थाने पर हमला बोल दिया। इस हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मियों की मौत हुई। हमले में 40 से ज्यादा घायल भी हुए। घटना के बाद पूरे स्वात में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिस थाने पर हमला हुआ, वो आतंकवाद रोधी विभाग का था। स्वात के डीपीओ शफीउल्लाह ने मीडिया को बताया कि थाने के भीतर धमाके भी किए गए। इससे थाने की इमारत ध्वस्त हो गई। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। टीटीपी आतंकियों के हमले के बाद इलाके में बिजली भी गुल हो गई। इससे उनसे निपटने में सुरक्षाबलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान में टीटीपी के खिलाफ बीते कुछ दिनों से पुलिस और सेना ने अभियान छेड़ रखा है। स्वात और इससे लगे इलाकों में टीटीपी के आतंकियों ने अपने गढ़ बना रखे हैं। माना जा रहा है कि अभियान का बदला लेने के लिए ही टीटीपी आतंकियों ने स्वात में थाने पर हमला किया। हमला रात के वक्त हुआ। अचानक हुए आतंकी हमले से थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। फिदायीन आतंकियों ने धमाके किए और जमकर गोलियां बरसाईं। सामने आए हर शख्स को आतंकियों की गोलियों का शिकार बनना पड़ा। जानकारी मिलने पर बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंचे।

pakistan swat attack 2

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना जताई है। उन्होंने हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को हर हाल में जड़ से उखाड़ दिया जाएगा। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम मोहम्मद आजम खान ने भी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार हर हाल में शहीदों के परिवार के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने हर हाल में तेजी से राहत कार्य करने के लिए भी अफसरों को निर्देश दिया है।