newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol-Diesel Price: तेल की कीमतों में लगी आग, पेट्रोल 50 तो डीजल 70 रुपए हुआ महंगा

Petrol-Diesel Price: कंपनी का कहना है कि कीमतें श्रीलंकाई रुपये के मूल्यह्रास के कारण बढ़ाई गई हैं। कीमत बढ़ने के बाद पेट्रोल की कीमत 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमतें कल ही लागू कर दी जाएंगी।

नई दिल्ली। भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने तेल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी की है। कंपनी ने डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति तक बढ़ाई है लेकिन घबराने की बात नहीं है। ये दाम कंपनी ने श्रीलंका में बढ़ाए हैं। दरअसल  कंपनी लंका इंडियन ऑयल कंपनी (LIOC) ने श्रीलंकाई रुपये के महत्वपूर्ण मूल्यह्रास के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। बता दें कि ऐसा तीसरी बार है जब कंपनी ने एक महीने में दामों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी है।

कीमत बढ़ने से पड़ेगा आम जनता पर असर

कंपनी का कहना है कि कीमतें श्रीलंकाई रुपये के मूल्यह्रास के कारण बढ़ाई गई हैं। कीमत बढ़ने के बाद पेट्रोल की कीमत 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। बढ़ी हुई कीमतें कल ही लागू कर दी जाएंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वक्त देश सबसे बुरे आर्थिक संकट की स्थिति से गुजर रहा है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि बीते सात दिनों में श्रीलंकाई रुपया में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो बार 57 रुपये की गिरावट आई है जिसकी वजह से प्रति लीटर कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार तेल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं जिसे सीधे तौर पर कीमतें प्रभावित हो रही हैं। साथ ही यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध भी प्रभावित कर रहा है।

सरकार नहीं देती कोई सब्सिडी

बता दें कि एलआईओसी को श्रीलंकाई सरकार से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है और इसके नुकसान की गणना उत्पाद की वास्तविक पहुंच लागत के आधार पर लागू शुल्क, करों और हैंडलिंग शुल्क सहित अन्य वैधानिक शुल्कों के भुगतान पर विचार करने के बाद की जाती है। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होता है।