
लंदन। ब्रिटेन में सिर्फ भारत के खिलाफ ही खालिस्तानी आतंकी और उनके समर्थक गतिविधियां नहीं कर रहे। ये खालिस्तानी आतंकी और समर्थक अपने खिलाफ बोलने वाले सिखों तक पर हमले करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वे खालिस्तान का विरोध करने वालों को तलाशकर धमका रहे हैं और हमले कर रहे हैं। ब्रिटेन के होसलो में एक रेस्तरां चलाने वाले हरमन सिंह पर अब तक खालिस्तानी 4 बार हमले कर चुके हैं। हरमन सिंह की कार पर खालिस्तानी आतंकियों ने गोली चलाई। हरमन के घर के बाहर खड़ी उनकी कार पर लाल रंग का पेंट भी फेंककर धमकी दी गई। हरमन सिंह इसके बावजूद खालिस्तान विरोध के अपने रुख पर डटे हुए हैं।
Shame on UK Govt and Police! Harman Singh is a well known Sikh resturant owner in UK. He has been facing violent attacks and threats from Khalistani terrorists since last 8 months. Police has failed to acknowledge or provide him and his family security.
Bullets fired at his car.… pic.twitter.com/gYWGu1LCwM
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 30, 2023
हरमन सिंह का कहना है कि वो हमेशा खालिस्तान का विरोध करते हैं। यही बात खालिस्तानी आतंकियों और उनके मददगारों को पसंद नहीं आती। बीते 8 महीने में हरमन पर हमले के अलावा उनको धमकियां भी दी जा रही हैं। खालिस्तानी आतंकियों और उनके समर्थकों की हिम्मत ब्रिटेन में कितनी बढ़ गई है, ये इसी से पता चलता है कि हरमन सिंह की पत्नी और बच्चों की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रेप की धमकी तक दी गई। हरमन के घर के पते और फोन नंबर को भी खालिस्तानी समर्थकों ने सार्वजनिक कर दिया। इसके साथ रेप करने वाले को इनाम देने की भी घोषणा खालिस्तानी समर्थकों ने की।
हरमन ने ब्रिटेन की पुलिस से शिकायत की। कुछ दिनों तक उनको सुरक्षा मिली और खालिस्तानी आतंकी और समर्थक चुप्पी साधे रहे, लेकिन सुरक्षा हटते ही एक बार फिर हरमन सिंह को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। हरमन के मुताबिक अब तक उनको खालिस्तानी समर्थकों ने 20000 बार धमकियां दी हैं। हरमन के मुताबिक ब्रिटिश सरकार उनको सुरक्षा नहीं दे पा रही है। हरमन का ये भी आरोप है कि स्थानीय सांसद से जब भी बात करते हैं, तो कहा जाता है कि पुलिस अपना काम कर रही है।