नई दिल्ली। कजाकिस्तान में अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को लेकर फ्लाइट रडार 24 की तरफ से बड़ा दावा किया है। फ्लाइट रडार 24 का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान का जीपीएस जाम किया गया था। अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान संख्या J28243 ने 03:55 यूटीसी समय पर बाकू से ग्रोज़नी के लिए उड़ान भरी। रास्ते में विमान मजबूत जीपीएस जैमिंग के संपर्क में आया, जिसके कारण विमान खराब एडीएस-बी डेटा प्रसारित कर रहा था और सिग्नल वीक हो रहे थे। 04:40 यूटीसी पर हमने एडीएस-बी सिग्नल खो दिया। 06:07 यूटीसी पर हमने एडीएस-बी सिग्नल को फिर से पाया, इसके बाद 06:28 यूटीसी पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Flight #J28243 that crashed near Aktau Airport in Kazakhstan is an Azerbaijan Airlines Embraer ERJ-190 with registration 4K-AZ65.#J28243 took off from Baku at 03:55 UTC time and was flying to Grozny. The aircraft was exposed to strong GPS jamming which made the aircraft… pic.twitter.com/rM1Q0jmMPt
— Flightradar24 (@flightradar24) December 25, 2024
इस विमान दुर्घटना में 42 लोगों की जान गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि विमान के इंजन से पक्षियों का एक झुंड टकरा गया। पक्षियों के झुंड के टकराने की वजह से विमान में तकनीकि खराबी आ गई। विमान नीचे जाने लगा जिसके बाद पायलट ने विमान की स्पीड और उसे ऊपर ले जाने की पूरी कोशिश की लेकिन विमान पूरी तरह से अपना कंट्रोल खो बैठा और क्रैश हो गया। प्लेन में 5 क्रू मेंबर और रूस, अजरबैजान, कजाकिस्तान तथा किर्गिस्तान के 62 यात्री सवार थे। इस विमान दुर्घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं।
🚨FLIGHT CRASH🚨
– Complete video of plane crash of Azerbaijan Airlines Flight no J28243 Embraer ERJ190 Reg No. 4K-AZ65 Flying from Baku(GYD) to Grozny(GRV) Crashed at Aktau, Kazakhstan#planecrash #Aktau #Azerbaijanairlines #KazakhstanPlaneCrash #Kazakistan #J28243 pic.twitter.com/bbGS7ckRwY
— Parikh Vedant (@ParikhVedant3) December 25, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से प्लने हवा में चक्कर लगाता हुआ अचानक जमीन की तरफ आकर जमीन से टकरा जाता है और उसमें आग लग जाती है। जमीन से टकराने के बाद विमान टुकड़े-टुकड़े हो जाता है। फ्लाइट रडार 24 का यह दावा अगर सही है तो इसका मतलब है कि क्या जानबूझकर इस प्लेन को निशाना बनाया गया है? अगर ऐसा है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वैसे इस विमान हादसे की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।