newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Azerbaijan Airlines Plane Crash : फ्लाइट रडार का दावा, क्रैश हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान का जीपीएस किया गया था जाम!

Azerbaijan Airlines Plane Crash : कजाकिस्तान में अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 42 लोगों की जान चली गई है। इस विमान में 5 क्रू मेंबर और रूस, अजरबैजान, कजाकिस्तान तथा किर्गिस्तान के कुल 62 यात्री सवार थे।

नई दिल्ली। कजाकिस्तान में अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान को लेकर फ्लाइट रडार 24 की तरफ से बड़ा दावा किया है। फ्लाइट रडार 24 का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान का जीपीएस जाम किया गया था। अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान संख्या J28243 ने 03:55 यूटीसी समय पर बाकू से ग्रोज़नी के लिए उड़ान भरी। रास्ते में विमान मजबूत जीपीएस जैमिंग के संपर्क में आया, जिसके कारण विमान खराब एडीएस-बी डेटा प्रसारित कर रहा था और सिग्नल वीक हो रहे थे। 04:40 यूटीसी पर हमने एडीएस-बी सिग्नल खो दिया। 06:07 यूटीसी पर हमने एडीएस-बी सिग्नल को फिर से पाया, इसके बाद 06:28 यूटीसी पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस विमान दुर्घटना में 42 लोगों की जान गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि विमान के इंजन से पक्षियों का एक झुंड टकरा गया। पक्षियों के झुंड के टकराने की वजह से विमान में तकनीकि खराबी आ गई। विमान नीचे जाने लगा जिसके बाद पायलट ने विमान की स्पीड और उसे ऊपर ले जाने की पूरी कोशिश की लेकिन विमान पूरी तरह से अपना कंट्रोल खो बैठा और क्रैश हो गया। प्लेन में 5 क्रू मेंबर और रूस, अजरबैजान, कजाकिस्तान तथा किर्गिस्तान के 62 यात्री सवार थे। इस विमान दुर्घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से प्लने हवा में चक्कर लगाता हुआ अचानक जमीन की तरफ आकर जमीन से टकरा जाता है और उसमें आग लग जाती है। जमीन से टकराने के बाद विमान टुकड़े-टुकड़े हो जाता है। फ्लाइट रडार 24 का यह दावा अगर सही है तो इसका मतलब है कि क्या जानबूझकर इस प्लेन को निशाना बनाया गया है? अगर ऐसा है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? वैसे इस विमान हादसे की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।