नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को अपनी कैबिनेट बैठक में बर्खास्त कर दिया। सुएला के खिलाफ यह कार्रवाई उनके एक पोस्ट की वजह से की गई है। दरअसल, इन्होंने अपने पोस्ट में लंदन की पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रति उदार होने का आरोप लगाया था, जिससे नाराज होकर सुनक कैबिनेट ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला किया।
वहीं, बताया जा रहा है कि सुनक पर सुएला को बर्खास्त करने का राजनीतिक दवाब भी काफी बढ़ गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया। बहरहाल, सुएला के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। कोई इसे उचित बता रहा है, तो कोई इसे अनुचित बता रहा है, लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी सुएला कई मौकों पर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रह चुकी हैं।
बता दें कि सुएला ने एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसे लेकर भी काफी बवाल मचा था। दरअसल, उन्होंने एक्स पर लिखे पोस्ट में लंदन की सड़कों पर रहने वाले लोगों को उनकी चॉयस बताया था। इसे उनकी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बताया था, लेकिन उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा था कि ब्रिटेन के लोग काफी दयालु हैं। हम लोगों को मदद करेंगे जो कि सचमुच में जरूरतमंद हैं, लेकिन हम लोगों को सड़कों पर तंबू डालकर उन्हें कब्जा नहीं करने देंगे। बहरहाल, अब सुनक कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद वो सियासी मोर्चे पर क्या कुछ कदम उठाती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.क़ॉम