लंदन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर आजकल ब्रिटेन के दौरे पर हैं। अपने ब्रिटेन दौरे में जयशंकर ने लंदन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर जाकर दिवाली के अवसर पर पूजा की। इस मंदिर को नेस्डेन मंदिर भी कहा जाता है। मंदिर में जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको ने भगवान स्वामीनारायण का अभिषेक भी किया। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर यूरोप का पहला पारंपरिक तौर पर बनाया गया हिंदू मंदिर है। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में पूजा के बाद विदेश मंत्री ने वहां आए लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। जयशंकर ने कहा कि ऐसे शुभ मौके पर अपने लोगों के बीच रहना सबसे खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में मैं भारतीय समुदाय के बीच आने का मौका तलाश रहा था और वो मिल गया। विदेश मंत्री ने स्वामीनारायण मंदिर में अपने संबोधन में मोदी सरकार की तारीफ की और कहा कि हमारी सरकार सातों दिन 24 घंटे काम करती है।
उन्होंने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ मुलाकात के बारे में कहा कि हमने ब्रिटेन और भारत के संबंधों पर चर्चा की। इसके बाद जयशंकर ने अहम बात कही कि जिस तरह ब्रिटेन के पीएम से चर्चा हुई, उससे साबित होता है कि भारत की छवि बहुत बदल गई है। विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की छवि का एक हिस्सा वो है, जो हम अपने देश में तैयार करते हैं। इसके अलावा बड़ा हिस्सा वो भी है, जो आप रोज अपनी जिंदगी में करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब भी पीएम नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो वहां भारत के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का मौका नहीं चूकते हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत में आज नेतृत्व, दूरदर्शिता और सुशासन है। इसकी वजह से कठिन हालात में जी-20 की अध्यक्षता सफलता से की और भारत को सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भी बनाने में सफल हुए।
#WATCH | United Kingdom: “Shubh Diwali to all of you. Nothing can be happier than being among our own people on such an auspicious occasion. I am here on a visit to the United Kingdom & it was natural that on an occasion like Deepawali, I would look for the opportunity to come &… pic.twitter.com/jHM9VkJ12W
— ANI (@ANI) November 12, 2023
विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको ने इससे पहले 10 डाउनिंग स्ट्रीट जाकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की। खास बात इस दौरान ये रही कि ब्रिटेन के पीएम और उनकी पत्नी ने खुद घर से बाहर आकर विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी पत्नी का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच भारत और ब्रिटेन के आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री जयशंकर को आज लंदन में भारतीय उच्चायोग के दिवाली कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। इसके अलावा वो कुछ और कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं।
Cricket, Diwali 🪔 vibe as EAM Jaishankar & UK PM Rishi Sunak meet at 10 Downing https://t.co/cCUe69XrTi pic.twitter.com/4nnOvXpbDZ
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 12, 2023