newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jaishankar Visits BAPS Swaminarayan Temple: लंदन के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में विदेश मंत्री जयशंकर ने की पूजा, भारत की छवि को लेकर कही ये अहम बात

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब भी पीएम नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो वहां भारत के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का मौका नहीं चूकते हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत में आज नेतृत्व, दूरदर्शिता और सुशासन है। जयशंकर ने मौजूद लोगों को बताया कि भारत की अच्छी छवि किस तरह बनाई जा सकती है।

लंदन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर आजकल ब्रिटेन के दौरे पर हैं। अपने ब्रिटेन दौरे में जयशंकर ने लंदन में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर जाकर दिवाली के अवसर पर पूजा की। इस मंदिर को नेस्डेन मंदिर भी कहा जाता है। मंदिर में जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको ने भगवान स्वामीनारायण का अभिषेक भी किया। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर यूरोप का पहला पारंपरिक तौर पर बनाया गया हिंदू मंदिर है। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में पूजा के बाद विदेश मंत्री ने वहां आए लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी। जयशंकर ने कहा कि ऐसे शुभ मौके पर अपने लोगों के बीच रहना सबसे खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में मैं भारतीय समुदाय के बीच आने का मौका तलाश रहा था और वो मिल गया। विदेश मंत्री ने स्वामीनारायण मंदिर में अपने संबोधन में मोदी सरकार की तारीफ की और कहा कि हमारी सरकार सातों दिन 24 घंटे काम करती है।

jaishankar at baps temple london 1

उन्होंने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ मुलाकात के बारे में कहा कि हमने ब्रिटेन और भारत के संबंधों पर चर्चा की। इसके बाद जयशंकर ने अहम बात कही कि जिस तरह ब्रिटेन के पीएम से चर्चा हुई, उससे साबित होता है कि भारत की छवि बहुत बदल गई है। विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया में भारत की छवि का एक हिस्सा वो है, जो हम अपने देश में तैयार करते हैं। इसके अलावा बड़ा हिस्सा वो भी है, जो आप रोज अपनी जिंदगी में करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब भी पीएम नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो वहां भारत के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का मौका नहीं चूकते हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत में आज नेतृत्व, दूरदर्शिता और सुशासन है। इसकी वजह से कठिन हालात में जी-20 की अध्यक्षता सफलता से की और भारत को सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भी बनाने में सफल हुए।

विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको ने इससे पहले 10 डाउनिंग स्ट्रीट जाकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की। खास बात इस दौरान ये रही कि ब्रिटेन के पीएम और उनकी पत्नी ने खुद घर से बाहर आकर विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी पत्नी का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच भारत और ब्रिटेन के आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री जयशंकर को आज लंदन में भारतीय उच्चायोग के दिवाली कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। इसके अलावा वो कुछ और कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं।