
नई दिल्ली। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की वतन वापसी हो गई है। लंदन में चार महीने रहकर अपना इलाज कराने के बाद खालिदा जिया अब बांग्लादेश वापस लौट आई हैं। खालिदा जिया को लाने वाला रॉयल एयर एंबुलेंस का विमान आज सुबह ढाका एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। खालिदा जिया के साथ उनकी दोनों बेटियां भी बांग्लादेश आई हैं। खालिदा जिया की वतन वापसी को लेकर एक तरफ जहां उनकी पार्टी के समर्थक जोश में हैं, वहीं बांग्लादेश की राजनीति में भी इसे लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
खालिदा जिया की बांग्लादेश वापसी पर वहां की अंतरिम सरकार ने उनके स्वागत में विशेष इंतजाम किए। जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया और कई रास्तों को बंद कर दिया गया ताकि खालिदा के काफिले को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। वहीं खालिदा जिया के घर गुलशन पैलेस को भी उनके स्वागत में फूलों से सजाया गया। बता दें कि खालिदा जिया को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग की नेता शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। खालिदा जिया का रुख भारत विरोधी भी है। ऐसे में खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश में मौजूदा हालात को अपने पक्ष में मान रही है।
पार्टी नेताओं का मानना है कि शेख हसीना के देश छोड़कर भागने और उनके प्रत्यर्पण को लेकर भारत से बांग्लादेश की रार का फायदा उन्हें मिल सकता है और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी बांग्लादेश की सत्ता में वापसी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी मोहम्मद युनूस की अतंरिम सरकार पर देश में चुनाव कराने के लिए लगातार दबाव बना सकती है। उधर, मोहम्मद युनूस इस साल दिसंबर से पहले चुनाव कराने के पक्षधर नहीं है और संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि यूनुस चुनाव को आगे भी टाल सकते हैं।