newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से रेंजर्स ने किया गिरफ्तार, PTI ने बताया ब्लैक डे

Imran Khan Arrested: खबरों के मुताबिक पाकिस्तान पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर पहले से ही तैयारियां कर रही थी। लेकिन समर्थकों के हंगामे के कारण इस कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पा रही थी। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनसे एक कागजात पर दस्तखत भी कराए गए हैं। कोर्ट के बाहर मौजूद इमरान के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प होने की भी खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इमरान के वकील को भी चोटें आई हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी को देखते हुए और समर्थकों के बवाल की आशंका के बीच कोर्ट के बाहर भरी फ़ोर्स तैनात है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद समेत पूरे देश में तनाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

कुछ समय पहले भी पाकिस्तान में तोशखाना केस में पहले से ही उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर पहले से ही तैयारियां कर रही थी। लेकिन समर्थकों के हंगामे के कारण इस कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पा रही थी। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनसे एक कागजात पर दस्तखत भी कराए गए हैं। कोर्ट के बाहर मौजूद इमरान के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प होने की भी खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इमरान के वकील को भी चोटें आई हैं।

देखिए जब इमरान को गिरफ्तार करने के लिए पाकिस्तान के रेंजर्स पहुंचे तो वो कैसे अंदर बैठे नजर आ रहे हैं, शोर शराबे के बीच रेंजर्स दरवाजे को खोलने की अपील कर रहे हैं तो वहीं समर्थक हंगामा कर रहे हैं।

इमरान खान को धक्का मारते हुए पाक रेंजर्स कैसे ले जा रहे हैं इन तस्वीरों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।

देखिए कैसे इमरान खान के वकील को विरोध के बीच रेंजर्स की कार्रवाई में चोटें आई हैं। पीटीआई ने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो साझा करते हुए दावा किया है कि इमरान की गिरफ्तारी के दौरान उनके वकील को जख्मी किया गया। ये लोकतंत्र के लिए काला दिन है।

कोर्ट जाने से पहले इमरान खान ने साझा किया था ये वीडियो,

यहां देखिए इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट

आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में सामने आ रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया। अदालत के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई है। इमरान खान के ऊपर देश के भीतर 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें से 2 मामलों को लेकर उनपर जोरदार कार्रवाई हुई है। इमरान की गिरफ्तार से इस्लामाबाद में तनाव के हालात नजर आ रहे हैं। बता दें कि इमरान खान ने 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीई) का गठन करने राजनीति में प्रवेश किया। इमरान की पार्टी ने 2013 में भी चुनाव में हिस्सा लिया, लेकिन उसने बुरी तरह शिकस्त खाई। हालांकि पिछले चुनाव में उनकी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और इमरान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभाला।