
नई दिल्ली। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इतना ही नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों को भारत में हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, जब पाकिस्तानी उपयोगकर्ता ऐप पर स्थान ट्विटर यूज करते हैं, तो क्षेत्र से भेजे गए ट्वीट भारतीय प्रशासित कश्मीर से आने वाले ट्वीट के रूप में नजर आ रहे हैं।
गिलगित-बाल्टिस्तान में ट्विटर पर हुई इस गड़बड़ी से संबंधित मुद्दा तब सामने आया जब क्षेत्र के कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि वे पाकिस्तानी सरकार से संबंधित खातों तक पहुंचने में असमर्थ हैं। जब गिलगित-बाल्टिस्तान में उपयोगकर्ताओं ने सरकार से जुड़े खातों तक पहुंचने का प्रयास किया, तो एक संदेश दिखाई दिया जो दर्शाता है कि इन खातों को कानूनी कारणों से भारत में बैन कर दिया गया था।
इस पर कई पाकिस्तान के और भारत के ट्विटर यूजर जमकर अपनी अपनी राय दे रहे हैं। एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके लिखा.. ‘ट्विटर का अल्गोरिदम गिलगित बालटिस्तान को भारत के जम्मू कश्मीर के हिस्से में दिखा रहा है’..
Now Twitter algorithms are showing tweets from #GilgitBaltistan in India
— Karim Shah Nizari (@shahnizari) July 7, 2023
एक अन्य यूजर ने ट्वीट करके लिखा..’जब मैं गिलगित में था, मेरी लोकेशन के साथ, ट्विटर ने मुझे जम्मू एवं कश्मीर में पाया। और हां, इसके साथ ही पाकिस्तान की सरकार भी पहुंच योग्य नहीं है। इसका मतलब है कि भारत ने @elonmusk और उनके ट्विटर को प्रभावित करते हुए पाकिस्तान के डिजिटल स्पेस में घुसपैठ की।
अब क्या करें?
While I’m in Gilgit, with my location on, twitter locates me in Jammu & Kashmir.
And yes, @GovtofPakistan isn’t accessible either. This means India intruded into Pakistan’s digital space, influencing @elonmusk and his twitter.What to do now? pic.twitter.com/8ST7p0FQXh
— ShabbirMir Shina (@ShabbirMir) July 7, 2023
इसके अलावा ट्विटर पर हुए इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय ट्विटर यूजर्स ने भी जमकर मजे लिए…
पहली बार ट्विटर ने कुछ अच्छा काम किया है..
पहली बार ट्विटर ने कुछ अच्छा काम किया हैं, इस खबर के बाद मुझेतो Elon Musk को पप्पी देने का मन कर रहा हैं ?????
— जयंत ज्योति#भारत बासी (@SubhrajeetBeh18) July 10, 2023
मस्क भैया भगवा हो गए..
Musk babu bhagwa ho gye
— Aman Sharma ?? (@Itsamans) July 10, 2023
कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। भारत से पहले पाक का गठन 1947 में हुआ था। तो कोई बहस नहीं है। 5000+ वर्षों की सभ्यता जानती है कि उसका क्या है और उसका पोषण करना है और दुनिया भी जानती है कि सुनने की बजाय इतिहास को ठीक से पढ़ा जाए तो ? OIC
There is nothing major happened
Pak was formed in 1947 before it was India.
So there’s no debate.
5000+ years of civilization knows what’s belongs to it and to nurture it
And world knows too if they read the history properly instead of hearing ? OIC— Sachin Dubey (@dsachin727) July 9, 2023