newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gang Rape In Meta Verse : मेटावर्स में किशोरी के साथ किया गया गैंगरेप, ब्रिटेन से सामने आया आभाषी दुनिया में ऐसा पहला मामला

Gang Rape In Meta Verse : मेटावर्स में रेप की ये खबर ब्रिटेन से सामने आई है, जहां एक वर्चुअल गेम के दौरान एक किशोरी के साथ रेप किया गया है। गेम के दौरान युवती के साथ पुरुषों के एक समूह ने अश्लील कृत्य किया। ये इस तरह की पहली घटना है। जानकारी के मुताबिक किशोरी को शारीरिक रूप से किसी भी तरह के उत्पीडन का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन ये शारीरिक उत्पीडन के सामान ही मानसिक क्षति पहुँचाने वाला मामला है।

नई दिल्ली। आपने अपने आस पास खबरों में, अख़बारों में टीवी पर, मोबाइल पर रेप की खबरें जरुर सुनी होंगी। लेकिन इस बार रेप की एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है क्या ? लेकिन ये सोलह आने सच बात है। डिजिटली एक्टिव दुनिया में अब पहली बार डिजिटल रेप की खबर सामने आई है। ये रेप हुआ है मेटावर्स में.. अब इस शब्द को सुनकर आपके मन में ये भी सवाल उठेगा कि ये मेटावर्स आखिर क्या बला है ? तो इन सब सवालों के जवाब और पूरी खबर हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं..

मेटावर्स में रेप की ये खबर ब्रिटेन से सामने आई है, जहां एक वर्चुअल गेम के दौरान एक किशोरी के साथ रेप किया गया है। गेम के दौरान युवती के साथ पुरुषों के एक समूह ने अश्लील कृत्य किया। ये इस तरह की पहली घटना है। जानकारी के मुताबिक किशोरी को शारीरिक रूप से किसी भी तरह के उत्पीडन का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन ये शारीरिक उत्पीडन के सामान ही मानसिक क्षति पहुँचाने वाला मामला है। रेप के दौरान ये जरूरी नहीं माना जाता है कि शारीरिक रूप से ही किसी को शोषित किया जाए, बल्कि ये मानसिक ज्यादा होता है। किशोरी की शिकायत पर ब्रिटिश पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर एक ब्रिटिश अखबार ने अपने कॉलम में विशेष रूप से उल्लेख करते हुए लिखा कि किशोरी गेम के दौरान एक वर्चुअल रूम में मौजूद थी, इस रूम में कुछ और युवक भी मौजूद थे, इस दौरान ही इस घटना को अंजाम दिया गया।

वर्चुअल दुनिया बनेगी अपराधियों के लिए स्वर्ग ?

जैसे जैसे दुनिया वर्चुएलिटी की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रही है। इस फायदे और नुकसान दोनों सामान रूप से सामने आने लगे हैं, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने एक मेटावर्स को बनाने का जब प्रस्ताव रखा तो एक्सपर्ट्स का ये मनना था कि ये अपराधियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा, जहां वे घर बैठकर अपने कृत्यों को अंजाम तक पहुंचा सकेंगे। आज इस केस के सामने आने के बाद ये बात भी जाहिर तौर पर समझ में आने लगी है कि वाकई इस तरह की घटनाएं भविष्य में आम हो जाएंगी।