यरुशलम। हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल का हमला जारी है। इजरायल लगातार गाजा पर आसमान से बम बरसा रहा है। उसने उत्तरी गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों को इलाका छोड़कर दक्षिण में जाने के लिए भी कह दिया है। लेबनान में बैठे हिजबुल्ला आतंकियों के ठिकानों पर भी इजरायल की गोलाबारी जारी है। हमास के खिलाफ अभियान चलाते हुए इजरायल की सेना ने तमाम आतंकियों को पकड़ा भी है। इन आतंकियों से पूछताछ चल रही है। इजरायल की सेना की इस पूछताछ में हमास के पकड़े गए एक आतंकी ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर आपका मन घृणा से भर उठेगा। मोहम्मद नाहेद अहमद अल-अर्शा नाम के इस हमास आतंकी से पूछताछ का वीडियो लीक हुआ है। जिसमें वो सवालों का जवाब देता दिख रहा है। पहले आप देखिए हमास आतंकी का वीडियो। फिर हम बताते हैं कि वो पूछताछ में क्या कह रहा है।
Clinching Confession: Hamas terrorist admits that Islamist terrorists from Gaza raped, tortured, and decapitated Israeli civilians, including children. Horrific details! pic.twitter.com/Nsr0FDVYVx
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 13, 2023
हमास के इस पकड़े गए आतंकी मोहम्मद नाहेद अहमद अल-अर्शा का ये पूछताछ का वीडियो आपने देखा। इस वीडियो में सेना के अफसर पहले नाहेद की आंख पर बंधी पट्टी खोलते हैं और फिर एक-एक कर सवाल करते हैं। नाहेद से पूछा जाता है कि उसकी उम्र क्या है? इस पर वो बताता है कि 2002 में पैदा हुआ है। यानी उसकी उम्र 21-22 साल है। उससे इजरायल की सेना के अफसर पूछते हैं कि वो कहां रहता है? इस पर नाहेद बताता है कि वो गाजा और मिस्र की सीमा यानी राफा का रहने वाला है। उससे ये भी पूछा जाता है कि क्या उसने नमाज पढ़ी? इस पर वो हां कहता है। अगले सवाल के जवाब में नाहेद बताता है कि हमास आतंकियों ने इजरायल में घुसकर जब हमला किया, तो कैसा गंदा काम भी किया। नाहेद एक सवाल के जवाब में बताता है कि बूढ़े, नौजवान, औरतों, बच्चों, युवतियों और लड़कियों को मार दिया। उनको अगवा किया और रेप किया। वो बताता है कि इजरायल के बच्चों से भी कुकर्म किया और फिर उनका सिर काटकर मैदानों में फेंक दिया।
बता दें कि इजरायल पर हमास आतंकियों ने बीती 7 अक्टूबर को अचानक गाजा की तरफ से हमला किया था। हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी इजरायल के कई इलाकों में घुसे थे और उन्होंने जमकर कत्लेआम किया। इजरायल का दावा है कि छोटे बच्चों के सिर कलम किए गए और लोगों को जिंदा जला दिया गया। इजरायल पर हमास आतंकियों ने जमीन, आसमान और समुद्र के रास्ते धावा बोला था। इसके अलावा गाजा से 5000 से ज्यादा रॉकेट अब तक इजरायल पर दागे जा चुके हैं। इजरायल ने इसके बाद हमास पर युद्ध की घोषणा की है। उसका कहना है कि एक भी हमास आतंकी के जिंदा रहने तक वो युद्ध बंद नहीं करेगा।