दुबई। देश-विदेश में रहने वाले हिंदू समुदाय के लिए आज गर्व का दिन है। दशहरा से एक दिन पहले आज दुबई में भव्य और विशाल हिंदू मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। आज शाम जेबेल अली में स्थित इस मंदिर का उद्घाटन होगा। मंदिर के उद्घाटन समारोह में संयुक्त अरब अमीरात UEA के मंत्री शेख नाह्यान मुबारक अल नाह्यान और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर हिस्सा लेंगे। इस मंदिर की नींव साल 2020 के फरवरी महीने में रखी गई थी। ये मंदिर 80 हजार वर्ग फिट में बना है। खास बात ये है कि यहां हिंदू देवी-देवताओं के साथ ही सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरुग्रंथ साहिब का भी प्रकाश किया जाएगा।
दुबई के इस हिंदू मंदिर में गणपति, महालक्ष्मी, काली माता, भगवान कृष्ण और भगवान शंकर समेत 16 देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं। इनके अलावा यहां साईं बाबा की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। दुबई में काफी भारतीय रहते हैं। इनमें से तमाम हिंदू हैं। उनकी बहुत दिनों से इच्छा थी कि दुबई में कोई मंदिर हो। इस मंदिर की खास बात ये भी है कि यहां हर धर्म को मानने वालों को प्रवेश मिलेगा और पर्यटक भी इसकी खूबसूरती के दीदार करने आ सकेंगे। मंदिर को मकराना के सफेद संगमरमर से बनाया गया है। इसका सॉफ्ट उद्घाटन 1 सितंबर को हो गया था।
On the eve of #Dussehra the grand new Hindu temple in #Dubai is set to get its grand opening today, fulfilling a decades-long Indian dream!#JaiShreeRam ?? pic.twitter.com/i9NKBXE3iH
— P!YU$H S (@SpeaksKshatriya) October 4, 2022
मंदिर में आने के लिए श्रद्धालुओं को क्यूआर कोड मिलेगा। इसके जरिए मंदिर में प्रवेश का वक्त तय किया जाएगा। मंदिर कल से हर रोज सुबह 6.30 बजे खुलेगा और रात 8 बजे बंद होगा। एक बार में यहां 1200 तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। अखबार खलीज टाइम्स के मुताबिक ये नया मंदिर सिंधु गुरु दरबार मंदिर का ही विस्तार है। सिंधु गुरु दरबार दुबई का सबसे पुराना मंदिर है।