
नई दिल्ली। सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मारा गया है। सोशल मीडिया पर पन्नू के मारे जाने की खबर आग की तरह तेजी से फैल रही है। लेकिन क्या वाकई में खालिस्तानी आतंकवादी सड़क हादसे में मारा गया है। इसकी अब सच्चाई सामने आ गई है। दरअसल गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो न्यूयॉर्क से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने से भारत को गीदड़भभकी देते हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो 5 जुलाई का बताया जा रहा है।
SFJ General Counsel Gurpatwant Pannun’s 5th July Message From UN Headquarters. @SikhPA @stephendziedzic @majorgauravarya @puneet_sahani @JaipurDialogues @AdityaRajKaul @cherylbenson @Colinfreeze @HinduAmerican @austhindu @RiteshLakhi @GurpreetSSahota pic.twitter.com/gnDWzIKvBP
— Jagdeep Singh (Journalist) (@NyJagdeepsingh) July 6, 2023
इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद गुरपतवंत सिंह पन्नू के मारे जाने की खबर पर पूर्ण विराम लग गया है। वीडियो में खालिस्तानी आतंकी कह रहा है कि यूएन मुख्यालय वो जगह है जहां एक दिन सिख फॉर जस्टिस का झंडा लगाया जाएगा। ये वो जगह है जहां से खालिस्तानी अपने पंजाब को भारत से मुक्त करने के लिए यहां केस लेकर आएगा।
इस वीडियो में गुरपतवंत सिंह पन्नू आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय दूतावास को जिम्मेदार ठहरा रहा है। इसके साथ ही वो कह रहा है जिसको भी मिलना है और मीटिंग करनी हो वो यहां आ सकता है। इसके अलावा पन्नू मैसेज भी सामने आया है।
I spoke to #GurpatwantSinghPannun few minutes ago. He has shared this audio message to confirm that he is alive. Hope this issue settles now. pic.twitter.com/QKD0tfXKeV
— Abhinandan Mishra (@mishra_abhi) July 6, 2023