newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Hostages Freed By Hamas: अमेरिका के 2 बंधकों को हमास ने किया रिहा, बाइडेन की मांग- इजरायल के जमीनी हमले से पहले बाकी को भी छोड़ा जाए, अब भी गाजा में 200 बंधक हैं

हमास के आतंकियों ने बीती 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया था। इनके अलावा फिलिस्तीन के अन्य आतंकी संगठनों के कब्जे में करीब 50 लोग भी हैं। वहीं, हमास ने दावा किया है कि गाजा पर इजरायल के हमले से 20 से ज्यादा बंधक भी मारे गए हैं।

यरुशलम। इजरायल पर सबसे भीषण आतंकी हमला करने के 13 दिन बाद फिलिस्तीन के दहशतगर्द संगठन हमास ने अमेरिका के 2 बंधकों को रिहा कर दिया है। हमास ने जूडिथ ताई रानन और उनकी बेटी नताली सोशना रानन को शुक्रवार को रिहा कर दिया। जूडिथ और नताली अमेरिका के इलिनॉय प्रांत की निवासी हैं। दोनों के पास इजरायल की भी नागरिकता है। हमास की इकाई अल-कासम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबु उबैदा ने कहा है कि कतर ने जूडिथ और नताली की रिहाई के लिए मध्यस्थता की थी। जिसके बाद दोनों को रिहा किया गया है। उबैदा ने कहा कि हम अमेरिका के लोगों और दुनिया को बताना चाहते हैं कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके फासीवादी प्रशासन के दावे झूठे हैं। जो बाइडेन ने दोनों बंधकों से बात की और कहा कि बाकी बंधकों को भी इजरायल के गाजा पर जमीनी हमले से पहले रिहा किया जाना चाहिए।

हमास के आतंकियों ने बीती 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया था। इनके अलावा फिलिस्तीन के अन्य आतंकी संगठनों के कब्जे में करीब 50 लोग भी हैं। वहीं, हमास ने दावा किया है कि गाजा पर इजरायल के हमले से 20 से ज्यादा बंधक भी मारे गए हैं। हमास ने बाकी बंधकों को रिहा करने के लिए इजरायल में कैद 6000 लोगों को रिहा करने की मांग रखी है। अमेरिका की नागरिक जूडीथ और नताली को रिहा किए जाने के बाद इजरायल के एक सैन्य ठिकाने ले जाया गया। दोनों की रिहाई के बाद दूसरे बंधकों के घरवालों ने भी अपने परिजनों को रिहा करने की मांग की है।

जूडिथ और नताली रानन की रिहाई के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कतर की सरकार को धन्यवाद दिया है। ब्लिंकेन ने कहा कि इजरायल में अमेरिका के दूतावास के अफसर जल्दी ही अमेरिका के दोनों बंधकों से मुलाकात करेंगे। ब्लिंकेन ने कहा कि अब भी 200 लोग बंधक हैं और इनको भी जल्दी रिहा किया जाना चाहिए। ब्लिंकेन के मुताबिक हमास के कब्जे में अभी जो बंधक हैं, उनमें से 10 अमेरिकी नागरिक हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि बाकी बंधकों की रिहाई के लिए उनके परिवार से बात भी की है और वादा किया है। ब्लिंकेन ने कहा कि बंधकों में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं वगैरा भी हैं। उधर, अमेरिका के दो बंधकों को रिहा करने के बाद इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने हमास पर निशाना साधा और कहा कि आतंकी संगठन दुनिया के सामने खुद को इस तरह पेश कर रहा है, जैसे वो मानवाधिकार को खूब मानता है। इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हकीकत ये है कि हमास एक क्रूर आतंकी संगठन है। हमास ने गाजा में बच्चों, महिलाओं और बुर्जुर्गों को बंधक बनाकर रखा है।