
कोरिया। उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम-जोंग-उन का उत्तराधिकारी कौन होगा इसको लेकर लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे। लोग सवाल कर रहे थे कि आखिर किम जोंग उन के बाद उनकी गद्दी को कौन संभालेगा। लेकिन अब इसका जवाब मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पिछले दिनों एक सार्वजनिक समारोह में अपनी पत्नी री सोल जू और 9 साल की बेटी किम जू एई के साथ दिखे। किम जोंग कुल 36 दिनों के बाद बुधवार (8 फरवरी) को आर्म्ड फोर्सेस की स्थापना की 75वीं सालगिरह में शामिल हुए थे। उससे पहले चर्चा थी कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं। काफी दिन तक वो बीच में गायब रहे और फिर जब वापस आए तो उनका वजन काफी कम था।
आपको बता दें कि किन के कोरिया में आयोजित हुए इस इवेंट में शामिल होने के साथ ही पूरी दुनिया में एक चर्चा चल पड़ी है कि क्या तानाशाह किम जोंग उन ने अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है क्योंकि उन्होंने जब उत्तर कोरियाई सेना के परेड की सलामी ली तो उनके बगल में काले कोट में नौ साल की बेटी भी खड़ी थी। इसके अलावा तानाशाह ने बेटी और मिलिट्री अफसरों के साथ सैन्य बैरक का दौरा भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीते तीन महीने में जू एई पांचवीं बार सार्वजनिक तौर पर देखी गई है। परेड और बैरक निरीक्षण के बाद तानाशाह का परिवार भव्य भोज में भी शामिल हुआ। इस दौरान भी नौ वर्षीय जू एई माता-पिता के बीच में बैठी हुई नजर आई थी।
गौर करने वाली बात ये है कि जू एई ने पिता के साथ सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की मीटिंग में भी हिस्सा लिया और सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स से मुलाकात की। माना जाता है कि जू एई किम जोंग दंपति की दूसरी संतान है। इस बच्ची को पहली बार पिछले साल नंवबर में एक इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल के लांच के समय देखा गया था। तभी से ये फुसफुसाहट शुरू हो गई थी क्या यही बच्ची किम जोंग उन का उत्तराधिकारी होगी? एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवीनतम संकेत है कि इस लड़की को संभवतः उत्तराधिकारी के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।