नई दिल्ली। हिजबुल्लाह ने इजरायल पर जवाबी हमला करते हुए ड्रोन अटैक किया गया। हिजबुल्लाह ने इजरायल के शहर कैसरिया में एक को ड्रोन के जरिए निशाना बनाया। यह घर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर के काफी पास में है। ऐसा माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह का टारगेट नेतन्याहू का निजी आवास था, मगर गलत अनुमान के चलते किसी दूसरे घर पर हमला कर दिया। वहीं इस हमले के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू किसी खुफिया और सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। वहीं इजरायल की पुलिस और सुरक्षा तंत्र का कहना है कि लेबनान की तरफ से किए गए इस ड्रोन के हमले की जांच की जा रही है।
#BREAKING: Hezbollah Drone from Lebanon targets Israeli PM Benjamin Netanyahu’s private rsidence in Caesarea. Out of three UAVs, one crashed into this area with Emergency services closing off streets. No major damage has been reported so far. More details are still awaited. pic.twitter.com/GsyXyJM9I5
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 19, 2024
ऐसा बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह की तरफ से तीन ड्रोन छोड़े गए थे जिसमें से दो का पता इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने लगा लिया और उनको रोक दिया। मगर एक ड्रोन का पता लगाने में वायु रक्षा प्रणाली असफल रही। यह ड्रोन पहले उस इमारत की छत पर मंडराता रहा और फिर वहां हमला कर दिया। अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर इजरायल का सुरक्षा तंत्र इस ड्रोन को पकड़ क्यों नहीं पाया? आपको बता दें कि इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ रखी है।
सितम्बर महीने के अंत में बेरूत में हवाई हमले में इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। इस हमले में नसरल्लाह की बेटी जैनब और हिजबुल कमांडर अली कराकी की भी मौत हो गई थी। इसके बाद से हिजबुल्लाह और इजरायल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। उधर, इजरायल की तरफ से भी हिजबुल्लाह को खत्म करने के लिए एक्शन लगातार जारी है। इजरायल ने लेबनान में अपनी सेना को भी उतार दिया है। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के अलावा भी इजरायल हिजबुल्लाह के कई बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार चुका है।